अजमेर में दयालबाग के उत्पादों की प्रदर्शनी 28 अक्टूबर को।

अजमेर में दयालबाग के उत्पादों की प्रदर्शनी 28 अक्टूबर को।
=======
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बिना लाभ हानि के उत्पादों की बिक्री करने वाली दयालबाग संस्था की ओर से 28 अक्टूबर को अजमेर में माकड़वाली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन परिसर में दयालबाग के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी दोपहर 12 से 3 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी के चेयरमैन बुद्धिप्रकाश ने बताया कि देश भर में जगह जगह फैली दयालबाग औद्योगिक ईकाइयों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे आयुर्वेद की दवाइयां, घरेलू उपयोग के सामान, हैंडलूम के वस्त्र आदि सामानों की बिक्री होगी। यह प्रदर्शनी अजमेर वासियों के लिए प्रति वर्ष आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य लाभ कमाना नहीं बल्कि दयालबाग संस्थान से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक दृष्टि आत्मनिर्भर बनाना है। इसलिए प्रदर्शनी में रियायती दर पर सामान उपलब्ध होता है। अजमेर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. एसके अरोड़ा ने शहरवासियों से अपील की कि वे निर्धारित समय पर प्रदर्शनी में पहुंच जाए ताकि उन्हें मांग के अनुरूप उत्पाद उपलब्ध हो सके। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में सीमित मात्रा में उत्पाद उपलब्ध होते है, इसलिए अनेक उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप उत्पाद नहीं मिल पाते हैं। प्रदर्शनी के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9887254208 पर बुद्धि प्रकाश से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (25-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...