राहुल गांधी झूठ बोलते हैं, अब ये साबित करेगी भाजपा।
by
Sp mittal
·
October 30, 2018
राहुल गांधी झूठ बोलते हैं, अब ये साबित करेगी भाजपा।
=======
एमपी के सीएम के बेटे कार्तिकेय ने राहुल पर मानहानि का मुकदमा दायर किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल विमान सौदे पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। अब यह बात भाजपा साबित करेगी। इसके लिए एमपी के सीएम शिवराज सिंह च ौहान के पुत्र कार्तिकेय च ौहान को सामने लाया गया है। राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे में 28 अक्टूबर को एक कार्यक्रम में कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज च ौहान के पुत्र पनामा पेपर घोटाले में शामिल हैं। हालांकि राहुल ने अपने इस आरोप को वापस भी ले लिया। राहुल का कहना रहा कि भाजपा में इतने घोटाले हैं कि मैं कन्फयूज हो गया और गलती से मुख्यमंत्री के बेटे के नाम की बात कह दी। राहुल का गलती वाला बयान सामने आने पर शिवराज सिंह ने कहा कि यदि राहुल गांधी माफी मांग ले तो मानहानि का मुकदमा दायर न करने पर विचार किया जाएगा। लेकिन 30 अक्टूबर को बेटे कार्तिकेय ने भोपाल की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। असल में अब राहुल गांधी को अपना माफीनामा अदालत में प्रस्तुत करना होगा। भाजपा का प्रयास है कि राहुल गांधी को झूठा साबित किया जावे। ताकि यह प्रचारित हो कि राफेल सौदे में भी राहुल गांधी गलतबयानी कर रहे हैं। भाजपा ने राहुल को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का अवसर भी नहीं दिया है। गलत बयानी करते ही राहुल के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया गया है।