पातेय वेतन शिक्षकों ने निकाली महारैली

#1584
पातेय वेतन शिक्षकों ने निकाली महारैली
————————————-
प्रदेशभर के पातेय वेतन शिक्षकों ने 22 जुलाई को अजमेर में महारैली निकाली सैकड़ों शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर सरकार के मंत्रियों के समक्ष प्रदर्शन किया। मालूम हो कि अपनी पदोन्नति को लेकर पिछले एक माह से पातेय वेतन शिक्षक प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को अजमेर में प्रदेशव्यापी महारैली निकाली गई। महारैली में शामिल शिक्षकों को जब यह पता चला कि सरकार के पांच मंत्री कलेक्ट्रेट में बैठक कर रहे हैं तो उसी समय शिक्षक कलेक्ट्रेट पर पहुंच गए। नारेबाजी के बीच ही शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए कलेक्टर के कक्ष में बुलाया। आंदोलन के प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा ने जब पदोन्नति का मामला रखा तो देवनानी ने दो टूक शब्दों में कहा कि सरकार ने जो नीति बनाई उसके अनुरूप सभी शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है। सरकार की नजर में पातेय वेतन शिक्षकों का कोई दर्जा नहीं है, सभी शिखक समापन है। देवनानी के इस कथन से आंदोलनकारी शिक्षक भड़क उठे। प्रतिनिधि मंडल वार्ता का बहिष्कार कर वापस कलेक्ट्रेट के बाहर आ गए। यही संयोजक शर्मा ने घोषणा की, जब तक पातेय वेतन शिक्षकों की पदोन्नति उनके वर्तमान पदों पर नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षकों ने देवनानी पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को परिणाम भुगतने होंगे।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (22-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...