अजमेर में दिन दहाड़े कार से दस लाख रुपए और पिस्टल चोरी।
by
Sp mittal
·
March 15, 2019
अजमेर में दिन दहाड़े कार से दस लाख रुपए और पिस्टल चोरी।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए आरोपी।
मनीष के हत्यारे अभी तक नहीं पकडे़ गए।
=========
15 मार्च को अजमेर शहर में एक बार फिर दिन दहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई है। जयपुर रोड स्थित होटल एम्बेसी (विद्युत निगम के सामने) के बाहर खड़ी फोरच्युनर कार संख्या आरजे01-यूबी-203 से दोपहर 12 बजे दस लाख रुपए नकद तथा एक पिस्टल की चोरी हो गई। अपराधी शातिर प्रवृत्ति के नजर आए। पहले एक अपराधी ने कार का कांच तोड़ा और फिर दूसरे अपराधी ने अंदर घुसकर ब्रीफकेस उठा लिया। ब्रीफकेस में दस लाख रुपए नकद और लाइसेंस शुदा पिस्टल रखी हुई थी। यह ब्रीफकेस सामाजिक कार्यकर्ता और शहीद भगत सिंह नौजवान सभा से जुड़े विजय तत्वतवेदी (पिन्नी भाई) का था। तत्ववेदी ने बताया कि वे होटल एम्बेसी के मालिक अमित जैन से मुलाकात करने के लिए रुके थे और कार को पार्किंग में खड़ी कर होटल के अंदर चले गए। कोई आधा घंटे की मुलाकात के बाद जब वे वापस बाहर आए तो उन्होंने देखा कि कार का कांच टूटा हुआ है और ब्रीफकेस गायब है। तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो अपराधी कार के कांच को तोड़ते नजर आए। पुलिस को सारी जानकारी और सीसीटीवी फुटेज दे दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इस वारदात में चार-पांच अपराधी शामिल हैं। पुलिस अब अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। तत्ववेदी ने बताया कि वे वैशाली नगर स्थित गुरुकृपा बिल्डिंग में संचालित एयूबैंक में दस लाख रुपए जमा करवाने जा रहे थे। जिस तरह दिन दहाड़े वारदात हुई है उससे शहर में सनसनी फैल गई। पिछले दिनों ही होटल एम्बेसी के निकट मनी एक्सचेंज की दुकान पर बैठे युवक मनीष मूलचंदानी से आठ लाख रुपए की राशि लूट कर अपराधी फरार हो गए थे। जाते वक्त अपराधियों ने गोली चलाई जिससे मनीष की मौत हो गई। पुलिस अभी मनीष के हत्यारों को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई थी कि 15 मार्च को एक और सनसनीखेज वारदात हो गई। जिस तरह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया उससे प्रतीत होता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं है। अपराधी दिन दहाड़े चोरी और डकैती कर मौके से फरार हो जाते हैं और पुलिस देखती रहती है। 15 मार्च की वारदात में तो अपराधियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। अब देखना है कि अजमेर पुलिस का अभय कमांड केन्द्र कितनी जल्दी अपराधियों का पता लगाता है।