27 मार्च शीतला सप्तमी पर गहलोत-पायलट की सभा अजमेर के मसूदा में होगी।
by
Sp mittal
·
March 25, 2019
27 मार्च शीतला सप्तमी पर गहलोत-पायलट की सभा अजमेर के मसूदा में होगी।
विधायक राकेश पारीक ने तैयारी शुरू की।
=========
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अजमेर संसदीय क्षेत्र के मसूदा में 27 मार्च को कांग्रेस की चुनावी सभा होगी। इस सभा को सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे आदि बड़े नेता संबोधित करेंगे। मसूदा के विधायक और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक ने बताया कि चुनावी सभा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभा में अधिक से अधिक मतदाता जुटे इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने माना कि 27 मार्च को शीतला सप्तमी पर्व है और ग्रामीण शीतला माता की पूजा अर्चना करने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन इससे चुनावी सभा में लोगों की संख्या पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। पारीक ने कहा कि 27 मार्च को सिर्फ मसूदा में ही सभा नहीं है, बल्कि प्रदेश के कई शहरों में हैं। चुनावी सभा का कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित था। उन्होंने कहा कि भले ही अभी कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित न हुआ हो, लेकिन इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की जीत होगी। पारीक ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पिछले दो माह में जनहित को जो निर्णय लिए हैं उन्हें सामने रखकर वोट मांगे जाएंगे। मसूदा में भी किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र मिलना शुरू हो गए हैं। जिन किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ हुए हैं वे कांग्रेस को ही वोट देंगे। राहुल गांधी ने 25 मार्च को न्यूनतम आय गारंटी योजना की जो घोषणा की है उसका भी व्यापक असर होगा।