बीसलपुर के पानी के मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत ने फिर छिड़का अजमेर के लोगों के जख्मों पर नमक।
15 जून को होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत 14 जून को दिल्ली पहुंच गए हैं। गहलोत ने मीडिया को बताया कि आयोग की बैठक में किन किन मुद्दों को उठाएंगे। इसमें गहलोत ने बीसलपुर बांध से जयपुर को पेयजल की सप्लाई और बढ़ाने की बात कही। गहलोत ने कहा कि बीसलपुर बांध से जयपुर तक पाइप लाइन बिछाने के द्वितीय चरण के लिए विदेशी ऋण की जरूरत है। इस ऋण को स्वीकृत करवाने में केन्द्र सरकार की सहायता चाहिए। इसीलिए वे 15 जून को नीति आयोग की बैठक में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध से पेयजल की सप्लाई बढ़ाने के लिए गहलोत ने हाल ही में 87 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। बीसलपुर बांध से सिर्फ जयपुर को पानी देने की बात कह कर गहलोत ने अजमेर के नागरिकों के जख्मों की नमक छिड़का है। सब जानते हैं कि बीसलपुर बांध में पानी की कमी होने की वजह से अजमेर में भारी कटौती की गई है। अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रों में तीन दिन में एक बार मात्र 45 मिनट के लिए पेयजल की सप्लाई हो रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिनों में एक बार सप्लाई की जा रही है। इससे भीषण गर्मी में जिले में त्राहि त्राहि मची हुई है। अजमेर जिले के लिए बीसलपुर बांध एक मात्र पेयजल का स्त्रोत है, लेकिन सरकार अजमेर के बजाए जयपुर को प्राथमिकता दे रही है। मौजूदा समय में भी बीसलपुर बांध से पानी लेकर जयपुर को रोजाना पेयजल की सप्लाई की जा रही है। जयपुर के लोगों की चिंता को ध्यान में रखते हुए विदेशी ऋण तक लिया जा रहा है। लेकिन वहीं अजमेर के लोगों को प्रतिदिन पानी की सप्लाई के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे। अजमेर के राजनेता भी चुप बैठे हुए हैं। जिले के एक मात्र मंत्री रघु शर्मा तो पेयजल की समस्या पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। चम्बल नदी का पानी भीलवाड़ा तक आ रहा है इस पानी को अजमेर तक आसानी से लाया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस के विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए बैठे हुए हैं। अजमेर की जनता भी धैर्यवान है। इसलिए तीन दिन में एक बार पानी मिलने पर शांत है। यहां यह उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में भी बीसलपुर बांध से अजमेर को 275 एमएलडी और जयुपर में 390 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========