कोटा के ही नहीं अजमेर के कोचिंग सेंटरों के विद्यार्थी भी सलेक्ट हो रहे  आईआईटी में।

कोटा के ही नहीं अजमेर के कोचिंग सेंटरों के विद्यार्थी भी सलेक्ट हो रहे  आईआईटी में। आरजी एकेडमी के 45 विद्यार्थियों का चयन।

===========
देश के सुप्रसिद्ध आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए देशभर के विद्यार्थी कोटा में पढ़ाई करते हैं। ऐसा प्रचारित किया जाता है कि कोटा में जो विद्यार्थी पढ़ते हैं उन्हीं का आईआइ्रटी के संस्थानों में चयन होता है। जबकि हकीकत ये है कि कोटा में पढऩे वाले विद्यार्थियों में से मुश्किल से दस प्रतिशत का ही चयन हो पाता है। चूंकि कोटा में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होती है इसलिए चयनित विद्यार्थी ज्यादा नजर आते हैं। जबकि पिछले कुछ वर्षों से अजमेर के कई कोचिंग सेंटरों में भी आईआईटी के प्रवेश के लिए पढ़ाई का काम सरलता और मेहनत के साथ करवाया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अजमेर में आनासागर लिंक रोड स्थित आरजी एकेडमी के 45 विद्यार्थियों का चयन आईआईटी में हुआ है। जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम 14 जून को ही घोषित हुआ है। आरजी एकेडमी के निदेशक गिरीश जैन और रत्नेश दयाल ने बताया कि उनके संस्थान के 60 विद्यार्थी पात्र घोषित हुए है इनमें से 45 विद्यार्थियों को देश के प्रमुख आईआईटी संस्थानों में प्रवेश मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि अजमेर के विद्यार्थी जब बाहर के कोचिंग सेंटरों में पढऩे के लिए जाते हैं तो उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अभिभावकों को भी मोटी फीस देने के साथ साथ हॉस्टल का शुल्क भी देना होता है।  तथा विद्यार्थियों विशेष कर छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित चिंताएं भी बनी रहती है। पिछले वर्ष संस्थान के 35 विद्यार्थियों को चयन आईआईटी में हुआ था। जिसमें छह छात्राएं सम्मिलित थी। जबकि इस वर्ष दस छात्राओं का चयन हुआ है। अब तक प्राप्त परिणामों में संस्थान की छात्रा रुचिर अग्रवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर 1276वां स्थान प्राप्त किया है तथा 10 छात्रों द्वारा पहले 5000रेंकिंग में स्थान बनाया है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हुई नीट की परीक्षा में 35 विद्यार्थियों को गवन्र्मेंट सीट पर देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान द्वारा परिणाम संबंधी आंकड़े बढ़ा चढ़ा कर नहीं बताए जाते हैं, बल्कि वास्तविक संख्या ही प्रकाशित की जाती है। जिसकी पुष्टि संस्थान में आकर की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान के शिक्षक वर्षपर्यंत पढऩे वाले छात्रों और उनके अभिभावकों से सत्त सम्पर्क में रहते हैं। जिससे बाच्चों की प्रगति पर निगाह बने रहने के कारण बच्चों को आने वाली समस्याओं का तुरंत निराकरण हो जाता है। अजमेर में रहकर अध्ययन करने का यह अतिरिक्त लाभ होता है कि विद्यार्थी घर के माहौल में रहते हुए परीक्षा की तैयारी करते हैं तथा डिप्रेशन एवं अन्य बुराईयों के शिकार होने से बचते हैं। अजमेर के विद्यार्थियों को और उनके अभिभावकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ही आरजी एकेडमी ने पिछले कुछ वर्षों से जेईई एंडवास परीक्षा की तैयारियां शुरू करवाई है और इसमें एकेडमी के विद्यार्थियों को लगातार सफलता मिल रही है। संस्थान के कई विद्यार्थी आईआईटी बिट्स, आईआईएम, आईआईएससी से उपाधि प्राप्त कर मल्टीनेशनल एवं अन्य प्रतिष्ठ संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। एकेडमी के कामकाज के बारे में और अधिक जानकारी संस्थान के निदेशक गिरीश जैन से उनके मोबाइल नम्बर 9414363922 पर ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (15-06-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...