जन्मदिन पर पलाड़ा दम्पत्ति ने किया राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन।

जन्मदिन पर पलाड़ा दम्पत्ति ने किया राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन।
जिले भर के युवाओं में उत्साह।

==========
भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने अपने जन्म दिन के अवसर पर 24 जून को राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया। गत दस वर्षों से यह पहला अवसर रहा, जब पलाड़ा ने सत्ता के बगैर अपना जन्म दिन मनाया। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा पहले अजमेर की जिला प्रमुख रहीं और मसूदा से विधायक। हाल के विधानसभा चुनाव में पलाड़ा को मसूदा से सफलता नहीं मिली, लेकिन पलाड़ा ने लोकसभा चुनाव में राजसमंद सीट से अपनी दावेदारी जताई थी। पलाड़ा दम्पत्ति के पास फिलहाल भले ही कोई सरकारी पद नहीं हो, लेकिन जिले के युवाओं में खासा उत्साह है। यही वजह रही कि 24 जून को शास्त्री नगर स्थित आवास पर दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। ढोल नगाड़ों और डीजे की ऊंची आवाज पर नाचते गाते लोगों ने पलाड़ा को बधाई दी। जिले भर से युवाओं की टोली और भाजपा के कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहा। जन्मदिन के बहाने पलाड़ा दम्पत्ति ने यह प्रदर्शित किया कि अजमेर की राजनीति में उनका महत्व कम नहीं हुआ है। निवास स्थान पर मौजूद भीड़ बता रही थी कि पलाड़ा दम्पत्ति का दबदबा कायम हैं। हालांकि लॉटरी के बाद ही पता चलेगा कि जिला प्रमुख और अजमेर के मेयर का पद किस वर्ग के लिए आरक्षित है। लेकिन इन दोनों ही महत्वपूर्ण पदों पर पलाड़ा की नजर लगी हुई है। यदि जिला प्रमुख का पद सामान्य वर्ग के लिए होता है तो पलाड़ा हर स्थिति में हासिल करेंगे। पलाड़ा के लिए यह बात कोई मायने नहीं रखती कि प्रदेश इस समय कांग्रेस का शासन है। कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी पलाड़ा के अच्छे संबंध हैं। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के जिला प्रमुख के कार्यकाल को ग्रामीण आज भी याद करते हैं। पलाड़ा ने ग्राम पंचायत स्तर पर जिला प्रमुख आपके द्वार अभियान चला कर ग्रामीणों को मौके पर ही राहत पहुंचाई। पलाड़ा दम्पत्ति जिला परिषद के सभी 32 वार्डों में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। जहां तक टिकिट का सवाल है तो भाजपा से जिला प्रमुख का टिकिट पलाड़ा आसानी से ले सकते हैं।
एस.पी.मित्तल) (26-06-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...