सीएम के भरोसे का होता है आरएएस एसोसिएशन का अध्यक्ष।
नए अध्यक्ष शाहीन अली सीएमओ में ही ओएसडी हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी के पद पर कार्यरत शाहीन अली को 29 जून को सर्व सम्मति से राजस्थान प्रशासनिक सेवा की संस्था का अध्यक्ष चुन लिया गया। राजस्थान में परंपरा है कि आरएएस एसोसिएशन का अध्यक्ष मौजूदा सीएम के भरोसे का होता है। सीएम अशोक गहलोत का शाहीन पर कितना भरोसा है, इसका अंदाजा सीएमओ में नियुक्ति से लगाया जा सकता है। वैसे भी शाहीन को मधुर व्यवहार वाला अधिकारी बन जाता है। उनका परिवार सर्वधर्म को मानने वाला है। शाहीन के अध्यक्ष कार्यकाल में एसोसिएशन का सरकार से कोई टकराव भी नहीं होगा। आरएएस अधिकारियों की जायज मांगे पूरी हो ही जाएंगी। शाहीन युवा है और सीएम गहलोत के बेहद करीबी है, इसलिए माना जा रहा है कि एसोसिएशन का विकास तेजी से होगा। प्रदेशभर के आरएएस अधिकारियों के भी यह समझ में आ गया है कि मांगों को पूरा करवाने के लिए एसोसिएशन को टकराव का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। यही वजह रही कि निवर्तमान अध्यक्ष पवन अरोड़ा के आईएएस में पदोन्नत होने के बाद भी उन्हे ही एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाए रखा गया। हालांकि आईएएस में पदोन्नत होने के बाद पवन ने एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी, लेकिन जब तक वसुंधरा राजे सीएम रहीं तब तक पवन भी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रहे। हालांकि पवन मौजूदा सीएम गहलोत के भी भरोसे के हैं, इसलिए स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक आयुक्त के महत्पवूर्ण पद पर नियुक्ति दी गई है। यानि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने भी पवन के महत्त्व को बनाए है रखा है। आरएएस अधिकारी भी मानते हैं कि पवन के कार्यकाल में अनेक समस्याओं का समाधान हुआ है। पवन की काबलियत को देखते हुए ही एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया है। 29 जून को एसोसिएशन के चुनाव के मौके पर विवाद की कोई स्थिति नहीं थी, इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन के स्टाफ क्लब भवन के प्रथम चरण का उद्घाटन भी किया गया।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========