बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम हुई। जल स्तर 306.70 मीटर तक पहुंचा।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम हुई। जल स्तर 306.70 मीटर तक पहुंचा।
करीब बीस किलोमीटर के दायरे में फैला है बांध।
करीब एक करोड़ लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में 29 जुलाई को पानी की आवक कमजोर हो गई। बांध के पानी पर नजर रखने वाले सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि 29 जुलाई को दोपहर तीन बजे बांध का जल स्तर 306.70 मीटर मापा गया। बांध में 28 जुलाई को जिस तेजी से पानी आया उस तेजी से 29 जुलाई को नहीं आ रहा है। तीन नदियों के संगम त्रिवेणी पर अब डेढ़ मीटर का गेज रह गया है। जबकि यही गेज 28 जुलाई को ढाई मीटर का था। चित्तोड़ और भीलवाड़ा जिले में बरसात होने पर बीलसपुर बांध में पानी आता है। अभी भीलवाड़ा में बरसात हुई है, लेकिन चित्तौड़ में अभी तक भी वर्षा का इंतजार है। जब दोनों जिलों में एक साथ वर्षा होगी तो सहायक नदियों से बनास नदी में पानी आएगा। हालांकि बरसात का दौर जारी है। लेकिन अभी बीसलपुर में ऊंट के मुंह में जीरा जितना पानी आया है। बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर की है और यह बांध 21 हजार हैक्टेयर भूमि पर कोई बीस किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। त्रिवेणी का स्थान भी बांध से 90 किलोमीटर दूर है। टोंक जिले में बीसलपुर गांव में बनास नदी को रोक कर बांध का निर्माण किया गया है। पहले बांध से अजमेर जिले की प्यास बुझाने का मुख्य उद्देश्य था, लेकिन बाद में जयपुर को भी बांध से जोड़ दिया गया। अब टोंक और दौसा तक में बीसलपुर बांध से पेयजल की सप्लाई हो रही है। यही वजह है कि चार जिलों के कोई एक करोड़ लोग बीसलपुर बांध के जल स्तर पर निगाह लगाए बैठे हैं। गत वर्ष बांध में 312 मीटर तक ही पानी आया था। इसलिए वर्ष भर लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। अजमेर जिले में तो शहरी क्षेत्र में चार दिन में और ग्रामीण क्षेत्रों में दस दिन में पेयजल की सप्लाई हो रही है। चूंकि अभी भी पर्याप्त मात्रा में बांध में पानी नहीं आया है, इसलिए अजमेर जिले में बरसात के मौसम में भी पेयजल की भीषण किल्लत है। जहां तक बरसात का सवाल है तो पिछले दो दिन से अजमेर जिले में अच्छी बरसात हो रही है। लोग आसमान से पानी के टपकने से बेहद उत्साहित है, लेकिन नलों में पानी अभी भी नहीं टपक रहा है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========