राजस्थान रोडवेज की बसें फिर से चल सकेंगी, दिल्ली के बीकानेर हाउस से। 

राजस्थान रोडवेज की बसें फिर से चल सकेंगी, दिल्ली के बीकानेर हाउस से।
रोडवेज के बेड़े में पचास इलेक्ट्रिक बसें शामिल। वाल्वो से ज्यादा सुविधा। 

=========
राजस्थान रोडवेज और दिल्ली आने जाने वाले राजस्थानियों के लिए खुशखबरी है कि जल्द ही दिल्ली के खान मार्केट स्थित बीकानेर हाउस से रोडवेज की बसों का संचलन शुरू हो सकेगा। पूर्व में डीजल वाहन की वजह से वॉल्वो और अन्य एक्सप्रेस बसों का संचालन बीकानेर हाउस से दिल्ली सरकार ने बंद कर दिया था। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। यात्रियों को दिल्ली के अंतर्राज्जीय हवाई अड्डे पर जाना होता है, इससे समय भी ज्यादा लग रहा है। लेकिन 3 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की एमडी श्रीमती सुचि शर्मा ने कहा कि अब रोडवेज के बेड़े में पचास इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो गई है। इसलिए बीकानेर हाउस से बसों का संचालन शुरू हो सकता है। इस संबंध में दिल्ली सरकार से बात की जाएगी। पर्यावरण की दृष्टि से दिल्ली में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें ही चल रही हैं। खान मार्केट और बीकानेर हाउस दिल्ली के शहरी क्षेत्र में स्थित है। श्रीमती शर्मा ने 3 अगस्त को इलेक्ट्रिक बस का सफर कर रफ्तार और सुविधाओं को जंाचा और परखा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस सभी मापदंडों पर खरी उतरी है। चूंकि यह बस बेट्री से चलेगी इसलिए यह प्रदूषण मुक्त है। इस बस में वॉल्वो से भी जयादा सुविधा है। बीकानेर हाउस से बसों का संचालन बंद हो जाने से रोडवेज का यात्री भार भी कम हो गया था, लेकिन अब ऐसे यात्री रोडवेज की बसों में सफर करने लगेंगे।
एस.पी.मित्तल) (03-08-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========   
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...