कैसा होगा सपनों का अजमेर अनूप भरतरिया ने बताया एडीए अध्यक्ष हेड़ा की सकारात्मक पहल

image#1386
कैसा होगा सपनों का अजमेर अनूप भरतरिया ने बताया
एडीए अध्यक्ष हेड़ा की सकारात्मक पहल
————————————–
स्मार्ट सिटी की योजना से अलग हटकर अजमेर के विकास की रूप रेखा 26 मई को शहरी विकास के जाने माने इंजीनियर अनूप भरतरिया ने प्रस्तुत की। शिक्षा बोर्ड के सिविल लाइंस स्थित सभागार में शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और विकास में रुचि रखने वाले नागरिकों के समक्ष भरतरिया ने सपनों के अजमेर के बारे में बताया। चढ़ीगढ़ जैसे शहरों को बसाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंजीनियर भरतरिया को अजमेर बुलाने में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा की पहल रही है। भरतरिया ने हेड़ा की पहल का स्वागत करते हुए यह बताया कि वर्तमान भौगोलिक परिस्थितियों में अजमेर को कैसे महानगर बनाया जा सकता है। प्रोजेक्टर पर अपने प्रेेजेनटेंशन में भरतरिया ने एलीवेटेड रोड, ओवर ब्रिज, उच्च शिक्षण संस्थान के साथ-साथ सीवरजे योजना पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर के विकास में सीवरेज सिस्टम मजबूत होना चाहिए।
भरतरिया ने शहर के बाहरी क्षेत्रों में नई आवासीय कॉलोनियों के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र से यातायात के दबाव को कम करने के लिए साइकिल वे का निर्माण होना चाहिए। लोग साइकिल पर चलने की अदालत बना लें। इस प्रजेंटेशन में एडीए अध्यक्ष हेड़ा के साथ-साथ मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, मंत्री वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, औंकर सिंह लखावत, उपमहापौर सम्पत सांखला आदि भी उपस्थित थे।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (26-05-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...