राजस्थान ओलंपिक संघ पर अजमेर का कब्जा।
#1384
राजस्थान ओलंपिक संघ पर अजमेर का कब्जा।
————————————–
26 मई को जयुपर में राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव सर्वसम्मत्ति से हुए। हालांकि जर्नादन सिंह गहलोत को एक बार संघ का अध्यक्ष चुना गया, लेकिन आखिल भारतीय टेबल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव धनराज चौधरी को चेयरमैन, राजस्थान एथलेटिक संघ के सचिव प्रमोद जादम को उपाध्यक्ष, राजस्थान बॉक्सिंग संघ के सचिव नरेन्द्र निर्वाण को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है। यानि ओलंपिक संघ के महत्त्वपूर्ण पदों पर अजमेर के लोगों का कब्जा हो गया है। संघ का चेयरमैन बनने पर चौधरी ने कहा है कि खेल जगत में ओलंपिक संघ की खास प्रतिष्ठा है। राजस्थान के सभी खेल इसी संघ की देखरेख में होते हैँ। उनका प्रयास होगा कि राजस्थान की खेल प्रतिभाओं को निखारा जाए। ओलंपिक खेलों में राजस्थान के खिलाड़ी अधिक से अधिक मैडल जीते, इसके भी प्रयास किए जाएंगे।
(एस.पी. मित्तल) (26-05-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511