केकड़ी के चारों तरफ रिंग रोड बनेगा। एक लाख से भी ज्यादा मतदाताओं का बॉयोडाटा तैयार। विधायक शत्रुघ्न गौतम 2018 के चुनाव के लिए तैयार।
#1492
—————————————–
राजस्थान में नवम्बर 2018 में विधानसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन अजमेर जिले के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अभी से ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। गौतम को पता है कि वर्ष 2018 में भी उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार रघु शर्मा से ही होगा। गत चुनावों में शर्मा को ही हराकर गौतम विधायक बने थे। भाजपा नेतृत्व ने बूथ ईकाई बनाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन गौतम ने सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के एक लाख से भी ज्यादा मतदाताओं का बायोडाटा तैयार कर लिया है। गौतम को विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के बारे में पता है कि कितने सदस्य केकड़ी में रह रहे हैं और कितने मतदाता पढ़ाई तथा रोजगार के लिए बाहर गए हुए हैं। प्रत्येक मतदाता का मोबाइल नम्बर भी विधायक गौतम के कम्प्यूटर में दर्ज हैं। गौतम ने मतदाताओं का जो बायोडाटा एकत्रित किया है, उसके सॉफ्टवेयर की मांग अब अन्य क्षेत्र में होने लगी है। गौतम का कहना है कि मंत्री और विधायक उनके सॉफ्टवेयर को 50-50 लाख रुपए में खरीद रहे हैं। इसका फायदा कम्प्यूटर के उन इंजीनियरों को हो रहा है, जिन्होंने केकड़ी का बायोडाटा तैयार किया है। गौतम का कहना है कि ऐसा कोई कारण नहीं है, जिसकी वजह से 18 में भाजपा का टिकिट न मिले। शायद ही ऐसा कोई गांव होगा, जहां विकास के कार्य नहीं कराए। केकड़ी शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनाने पर काम शुरू हो गया है। इससे नगर पालिका को भी करोड़ों रुपए की आय होगी। केकड़ी शहर के चारों तरफ से अजमेर, टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा के मार्ग जुड़े हुए हैं। जब रिंग रोड बन जाएगा तो शहर की यातायात व्यवस्था भी अपने आप सुधर जाएगी। अगले वर्ष तक केकड़ी शहर के नागरिकों को इंटरनेट की वाई-फाई सुविधा नि:शुल्क मिलने लगेगी। यह सुविधा नगर पालिका के माध्यम से उपलब्ध होगी। शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण हटा कर केकड़ी को स्मार्ट सिटी बना दिया जाएगा। नगर पालिका की आय का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो-दो करोड़ की लगत से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पिछले शासन में बेढंगे तरीके से कार्य हुए। जिसे आज तक केकड़ीके नागरिक भुगत रहे हैं। जिस तरह से राजकीय अस्पताल को शहर से बाहर ले गए, उससे से भी केकड़ी के लोग परेशान हैं। कांग्रेस के शासन में केकड़ी के जो हालात बिगड़े उन्हें भी सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। गत ढाई वर्ष में योजनाबद्ध तरीके से जो काम किए गए उसी का परिणाम है कि नगर पालिका आर्थिक दृष्टि से हर कार्य करवाने के लिए सक्षम है। पालिका की ओर से ही प्रमुख बाजारों से कचरा उठाने के लिए छोटे वाहन तैयार किए गए हैं। चलती फिरती प्याऊ भी दुकान दारों और आम लोगों की प्यास बुझा रही है। गौतम ने कहा कि वे जो भी वायदा करते हैं, उसे हकीकत में पूरा कर रहे हैं। उनके विरोधी बताएं कि ऐसा कौन सा वायदा है जो पूरा नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव के दौरान जितने भी वायदे किए गए, उनमें से अधिकांश को पूरा कर दिया गया है और शेष वायदे आगामी ढाई वर्ष में पूरे हो जाएंगे। आज प्रत्येक मतदाता से उनका सीधा संबंध है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (25-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511