नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार होंगे। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का क्या होगा?
#1568
——————————————
18 जुलाई को राज्य सभा से इस्तीफा देकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा के साथ-साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी तगड़ा झटका दिया है। माना जा रहा है कि सिद्धू अब पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। सिद्धू को हाल ही में राज्यसभा का सांसद भाजपा ने बनवाया था। पिछले दो वर्षों से सिद्धू भाजपा से नाराज चल रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दखल के बाद सिद्धू को राज्यसभा में भेजा गया था, लेकिन इस पर भी सिद्धू संतुष्ट नहीं हुए। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सिद्धू के समक्ष पंजाब में सीएम उम्मीदवार का प्रस्ताव रख दिया। असल में आप को भी पंजाब में कोई लोकप्रिय पंजाबी चेहरा चाहिए। इसमें सिद्धू पूरी तरह फिट बैठते हैं। सिद्धू ने भाजपा के साथ-साथ कॉमेडीकिंग कपिल शर्मा को भी झटका दिया है। कपिल शर्मा का कॉमेडी शो कलर्स टीवी के बजाए सोनी टीवी पर आने की वजह से पहले ही संकट के दौर से गुजर रहा है और अब सिद्धू के भी पंजाब में चुनाव अखाड़े में उतरने से कॉमेडी शो को और झटका लगेगा। स्वभाविक है कि सिद्धू पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार होंगे तो कपिल शर्मा का कॉमेडी शो नहीं कर पाएंगे। सब जानते हैं कि कपिल के शो में सिद्धू की उपस्थिति ही कॉमेडी करती नजर आती है। लोगों को हंसाने में सिद्धू का चेहरा ही काफी होता है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (18-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in