बदल गई अजमेर भाजपा की होटल
#1580
बदल गई अजमेर भाजपा की होटल
—————————————-
अजमेर में भाजपा का कोई स्थायी कार्यालय नहीं है। इसलिए भाजपा की बैठकें होटलों में होती रहती है। 22 जुलाई को भी पांच मंत्रियों के साथ कोर कमेटी की जो बैठक होगी, वह वैशाली नगर स्थित होटल गुलमर्ग में रखी गई है। अजमेर के जागरुक लोग जानते हैँ कि पूर्व में भाजपा के नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत की होटल दाता इन और धर्मेश जैन की होटल एम्बेसी में भाजपा की बैठकें होती थी। शेखावत ने गत बार मेयर का चुनाव अधिकृत उम्मीदवार के सामने ही लड़ा इसलिए भाजपा की बैठक शेखावत की होटल में होना बंद हो गई। धर्मेश जैन भी भाजपा से नाराज चल रहे हैं। इसलिए एम्बेसी होटल में भी बैठकें नहीं हो पा रही है। ऐसे में हाल ही में होटल गुलमर्ग की तलाश की गई है। पिछले दिनों केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का कार्यक्रम भी इसी होटल में किया गया। भजपा के सूत्रों के अनुसार मेयर धर्मेन्द्र गहलोत की सिफारिश पर भाजपा को होटल गुलमर्ग की सुविधाएं मिल रही है।
(एस.पी. मित्तल) (21-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in