देवनानी फिर बैठे कलेक्टर की कुर्सी पर।

#1586
image
————————————
22 जुलाई को स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी एक बार फिर अजमेर के जिला कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे। हुआ यूं कि कलेक्ट्रेट के सभागार में जब मंत्री समूह की बैठक चल रही थी तभी पातेय वेतन शिक्षकों की प्रदेश व्यापी रैली कलेक्ट्रेट के बाहर आ गई। शिक्षक कोई हंगामा करते इससे पहले ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने देवनानी से कहा कि वे दूसरे कक्ष में शिक्षकों के प्रतिनिधियों से वार्ता करें। इस पर देवनानी कलेक्टर गौरव गोयल के कक्ष में आ गए और कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल से बात की।
पहले हो चुका हंगामा:
देवनानी पूर्व में भी एक बार अजमेर के कलेक्टर की कुर्सी पर बैठ चुके हैं। तब तात्कालीन जिला कलेक्टर डॉ. आरूषि मलिक ने नाराजगी जाहिर भी की थी। तब देवनानी कुर्सी पर तब बैठे थे जब कलेक्टर मलिक उपस्थित नहीं थीं लेकिन 23 जुलाई को तो जिला कलेक्टर गौरव गोयल सभाकक्ष में मौजूद थे।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (22-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...