तो मुख्यमत्री ने नहीं की अजमेर के लिए घोषणा। वसुंधरा राजे की शाबाशी के साथ सम्पन्न हो गया अजमेर में स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह।
#1659
तो मुख्यमत्री ने नहीं की अजमेर के लिए घोषणा।
वसुंधरा राजे की शाबाशी के साथ सम्पन्न हो गया अजमेर में स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह।
——————————————–
15 अगस्त को अजमेर के पटेल मैदान पर स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह हुआ। इस समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूरे लाव लश्कर के साथ भाग लिया। कोई 45 मिनट के अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने अजमेर के लिए कोई नई घोषणा नहीं की। अलबत्ता प्रदेश भर में सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, उसका आंकड़ों सहित बयान किया। अपने लिखे भाषण में यह नहीं बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश में क्या होने वाला है। वर्तमान में जो योजनाएं चल रही है, उसी के बारे में मुख्यमंत्री ने जानकारी दी। समारोह में भाग लेने के लिए सीएम 14 अगस्त को ही अजमेर आ गई थी। अजमेर वासियों को उम्मीद थी कि पन्द्रह अगस्त को सीएम कोई घोषणा करेंगी, लेकिन इस उम्मीद पर सीएम का भाषण खरा नहीं उतरा। परंपरागत तरीके से सम्पन्न हुए समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वालों का सम्मान किया गया तो वहीं राजस्थान पुलिस के जवानों ने मोटर साइकिल पर करतब दिखाकर अचंभित कर दिया। सुप्रसिद्ध कलाकार भानू भारती ने कोई 1500 स्कूली बच्चों के जरिए रंगारंग प्रस्तुति दिलवाई। पिछले 15 दिनों से बच्चों को तैयार किया जा रहा था और आज बच्चे अपनी इस परीक्षा में खरे उतरे। पटेल मैदान के सभी पवेलियन को भरने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को लाया गया था। शिक्षा अधिकारियों ने पहले ही निर्देश जारी किए थे कि स्कूलों में 7 बजे झंडा रोहण हो जाए और 8 बजे पहले-पहले सभी विद्यार्थी पटेल मैदान में आ जाए। राज्य स्तरीय समारोह को देखने के लिए शहरवासी भी अच्छी संख्या में उपस्थित थे।
(एस.पी. मित्तल) (15-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger