काश! पाकिस्तान का कोई कलाकार भी भारत की प्रशंसा करें। कन्नड़ एक्ट्रेस राम्या का सामने आया पाकिस्तान प्रेम।
#1685
——————————————–
भारत का शायद ही कोई कलाकार होगा जो पाकिस्तान में जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत करे और उसे भारी मेहनताना प्राप्त होता हो। लेकिन वहीं पाकिस्तान के ऐसे अनेक कलाकार हैं जो भारत में आकर अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हैं और मोटा मेहनताना प्राप्त करते हैं। ऐसे अनेक पाकिस्तानी कलाकार हैं जो अपने देश से ज्यादा भारत में आकर पैसा कमाते हैं। यह बात मैं कन्नड़ एक्ट्रेस और कांग्रेस की नेता राम्या के बयान के संदर्भ में लिख रहा हंू। राम्या ने पाकिस्तान में सार्क कॉन्फ्रेंस से लौटने के बाद कहा कि पाकिस्तान नर्क नहीं है और पाकिस्तान में उनके साथ अच्छा बर्ताव किया गया है। राम्या का यह बयान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के उस बयान के कारण विवाद में आ गया है, जिसमें पर्रिकर ने कहा था कि पाकिस्तान जाने का मतलब नर्क में जाना है। समझ में नहीं आता कि कांग्रेस नेत्री राम्या को पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों हैं? सब जानते हैं कि आज पाकिस्तान आतंकवादियों का अड्डा बना हुआ है। हमारे कश्मीर के हालात भी पाकिस्तान की वजह से ही खराब हैं। इसके बावजूद भी राम्या को यदि पाकिस्तान अच्छा लगता है तो फिर उन्हें उन आतंकवादियों को भी समझना चाहिए जो भारत में कत्ले आम कर रहे हैं। राम्या ने कन्नड़ फिल्मों में जिस तरह से अपने शरीर का प्रदर्शन किया है क्या वैसा प्रदर्शन पाकिस्तान की फिल्मों में राम्या कर सकती है? पाकिस्तान कितना अच्छा देश है यदि इसका पता लगाना है तो राम्या को कन्नड़ फिल्म की तरह पाकिस्तान की किसी फिल्म में भी काम करना चाहिए। यदि पाक फिल्म में राम्या काम न भी कर सके तो उसे अपनी एक कन्नड़ फिल्म पाकिस्तान में चलवाकर यह पता लागना चाहिए कि पाकिस्तान कैसा मुल्क हैं? जहां तक सार्क कॉन्फ्रेंस में आवभगत का सवाल है तो पाकिस्तान को भी पता था कि राम्य एक अभिनेत्री के साथ-साथ कांग्रेस की नेता भी हैं। इसलिए राम्या का पाकिस्तानियों ने अच्छा स्वागत सत्कार किया। भले ही इस सत्कार से देश की विदेश नीति मेल नहीं खाती है। सब जानते हैं कि सार्क देशों के गृहमंत्रियों के सम्मेलन में विगत दिनों हमारे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ पाकिस्तान में कितना बुरा बर्ताव हुआ था।
(एस.पी. मित्तल) (23-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger