अस्तित्व की ग्रीन बिल्डिंग को अजमेर के जन प्रतिनिधियों ने स्मार्ट सिटी की पहल बताया। बिल्डिंग के फ्लेटों की बिक्री शुरू।

#1841
img_6194 img_6193
=======================
11 अक्टूबर को अजमेर के पंचशील नगर स्थित बी ब्लॉक में ग्रीन बिल्डिंग के फ्लेटों की बिक्री का भव्य शुभारंभ समारोह हुआ। स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, डीआरएम पुनीत चांवला आदि ने ग्रीन बिल्डिंग की रंगीन पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि यह बिल्डिंग अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की एक पहल है। आमतौर पर बिल्डर कागजों में नक्शा बनाकर फ्लेटों की बुकिंग करते हैं, लेकिन ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण करने वाली कम्पनी सीआरएस ने 6 मंजिल बनाने के बाद फ्लेटों की बिक्री शुरू की है। इतना ही नहीं बिल्डिंग के हर कमरे में पर्याप्त रोशनी और हवा का इंतजाम किया गया है। ईटें भी ऐसे पदार्थ की लगाई गई है जो गर्मी के ताप को कम कर सके। ग्रीन बिल्डिंग का उद्देश्य ही एसी जैसे उपकरणों का उपयोग नहीं करना है। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि जब सरकार अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है तो निजी क्षेत्र की संस्थाओं को भी ग्रीन बिल्डिंग से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके लिए सीआरएस ग्रुप के अमित सुराणा को बधाई देते हुए जन प्रतिनिधियों ने कहा कि जयपुर के बाद अजमेर का चयन एक सराहनीय प्रयास है। इसका लाभ अजमेर के नागरिकों को मिलेगा। इस मौके पर दैनिक भास्कर अजमेर संस्करण के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल और ग्रीन बिल्डिंग के विशेषज्ञ संदीप कोठारी आदि भी उपस्थित रहे। ग्रीन बिल्डिंग के बारे में अधिक जानकारी सीआरएस ग्रुप के निदेशक अमित सुराणा के मोबाइल नंबर 9829099977 पर ली जा सकती है। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया।
(एस.पी. मित्तल) (11-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...