नवरात्र के उत्सव में दी बेटी बचाओ की सीख। हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) में शानदार रहा आयोजन।
#1838
=======================
अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) की विकास समिति द्वारा आयोजित नवरात्र का उत्सव न केवल आकर्षक रहा बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े बेटी बचाओ की सीख भी दी गई। 10 अक्टूबर को महाराजा दाहरसेन स्मारक के परिसर में आयोजित नवरात्र महोत्सव के समापन समारोह में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के साथ मुझे भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहने का अवसर मिला। समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व डांडियां नृत्य किया। समारोह का मुख्य आकर्षण बेटी बचाओ पर मां और पुत्री की मार्मिक प्रस्तुति रही। इस प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समाज को चलाने के लिए बेटी का होना आवश्यक है। जब हमें मां और पत्नी चाहिए तो फिर बेटी क्यों नहीं? वो परिवार भाग्यशाली हैं जिनके घर में बेटी है। बेटी ही पूरे परिवार की केन्द्र बिन्दु होती है। पिता के घर में बेटी की भूमिका तो ससुराल में पत्नि और बहु बनकर परिवार का ख्याल रखती है। 9 दिवसीय नवरात्र उत्सव का सम्पूर्ण आयोजन एड स्क्वायर के प्रवीण रुनवाल के द्वारा किया गया। यही वजह रही कि पीसी ज्वैलर्स, अनन्ता रिसोर्ट, बालाजी बिल्डर आदि संस्थाओं की ओर से पारितोषित दिए गए। पी सी ज्वैलर्स ने सर्वश्रेष्ठ डांडिया डांसर को सोने का सिक्का दिया। इसी प्रकार अनन्ता रिसोर्ट के जनरल मैनेजर राजेश बल्लभ ने डिनर के कूपन बांटे। पीसी ज्वैलर्स के जी.एम.विशाल शर्मा का कहना रहा कि ऐसे बड़े कार्यक्रमों में संस्थान की भूमिका हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि अजमेर में नया बाजार स्थित कोठारी बिल्डिंग में उनकी कंपनी के शोरूम से 15 हजार रुपए की खरीद करने पर अनेक इनाम दिए जा रहे हैं, इसमें प्रथम इनाम कार है। समारोह में एम.पी.हरिकिशन एंड कंपनी के ललित नागरानी की ओर से एक विजेता को साइकिल उपहार में दी गई। सिटी पावर हाउस के सामने के सी इन होटल के जनरल मैनेजर अभिषेक जोशी ने भी अनेक श्रेष्ठ कलाकारों को डिनर के कूपन वितरित किए। समिति के अध्यक्ष अरविन्द पारीक ने बताया कि समिति से कोई 450 परिवारों के एक हजार आठ सौ लोग जुड़े हुए हैं। सभी परिवार मिलजुल कर वर्ष भर आयोजन करते हैं। नवरात्रा के समारोह को सफल बनाने के लिए अतुल चौरसिया, कमल पंवार, राजीव भारद्वाज, नवीन शर्मा आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(एस.पी. मित्तल) (11-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog