तो अनंता रिसोर्ट बिगाड़ रहा है पुष्कर की धार्मिक छवि। अजमेर के उपभोक्ता मंच ने माना दोषी।

#1926
img_6511 img_6512
=======================
अजमेर और पुष्कर तीर्थ के बीच लीला सेवड़ी क्षेत्र में पांच सितारा सुविधायुक्त अनंता स्पा एंड रिसोर्ट बना हुआ है। यह रिसोर्ट पहले ही नाले की जमीन पर बना होने की वजह से विवाद में रहा, लेकिन अब इस रिसोर्ट पर पुष्कर की धार्मिक छवि खराब करने का धब्बा लगा है। यह आरोप किसी नेता ने नहीं बल्कि अजमेर के जिला उपभोक्ता मंच ने अपने एक आदेश में लगाया है। पुष्कर की छवि बिगाडऩे का दोषी मानते हुए मंच ने अनंता रिसोर्ट के प्रबंधकों को आदेश दिया है कि 21 हजार रुपए की राशि जुर्माने के तौर पर राज्य उपभोक्ता कल्याण परिषद में जमा कराएं तथा पीडि़त ग्राहक पवनेश जैन को 5 हजार रूपए परिवाद के तथा 11 सौ रुपए मानसिक संताप के तौर पर भुगतान करें। असल में पवनेश जैन ने एक वाद प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि 4 नवंबर 2013 को जब वे रिसोर्ट में खाना खाने गए तो उन्हें झूठे और गंदे बर्तन में खाद्य सामग्री दी। शिकायत पर रिसोर्ट के अधिकारी कैप्टन विल्सन ने लिखित में माफी मांगी, लेकिन फिर भी रिसोर्ट के प्रबंधकों ने जबरन बिल की राशि वसूल की। हालांकि जवाब में अनंता रिसोर्ट ने आरोपों को सही नहीं माना, लेकिन दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद मंच के अध्यक्ष विनय कुमार गोस्वामी और सदस्य ज्योति डोसी व नवीन कुमार ने रिसोर्ट को दोषी मानते हुए जुर्माना लगाया। मालूम हो कि इस रिसोर्ट में बड़ी-बड़ी सरकारी बैठकें भी होती है, जिनका सरकार की ओर से लाखों रुपए का भुगतान किया जाता है।
(एस.पी.मित्तल) (05-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
==============================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...