सचिन पायलट अपने गृह जिले अजमेर में करेंगे जन आक्रोश रैली का नेतृत्व। 24 नवंबर को जिले भर के कांग्रेसी जुटेंगे।
#1991
========================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा के विरोध में कांग्रेस की ओर से 24 नवंबर को राजस्थान भर में जिला स्तर पर जन आक्रोश रैलियां निकाली जाएंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट 24 नवंबर को अजमेर की रैली का नेतृत्व करेंगे। अजमेर से दो बार लोकसभा का चुनाव लडऩे के कारण अजमेर को पायलट का गृह जिला माना जाता है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक पायलट 24 नवंबर को प्रात: 10 बजे अजमेर के गांधी भवन चौराहा पर पहुंचेंगे। यहीं पर अजमेर शहर और जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। पायलट कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचेंगे। कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पायलट जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। चूंकि जन आक्रोश रैली की शुरुआत पायलट स्वयं अपने निर्वाचन क्षेत्र से कर रहे हैं, इसलिए 23 नवंबर को देहात और शहर कांग्रेस कमेटियों की अलग-अलग बैठकें हुई। दोनों बैठकों में जिला प्रभारी पूर्व मंत्री प्रमोद जैन उपस्थित रहे। जैन ने साफ तौर पर कहा कि जन आक्रोश रैली को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। कमेटियों के पदाधिकारी और पूर्व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाएं। जैन ने कहा कि अजमेर के कार्यकर्ता के लिए यह सम्मान की बात है कि पायलट स्वयं आ रहे हैं। उन्होंने इस बता के भी संकेत दिए हैं कि अब विधानसभा के चुनाव में मात्र दो वर्ष रह गए हैं। जैन ने अपने अजमेर प्रवास के दौरान देहात के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा, ब्रह्मदेव कुमावत, नाथूराम सिनोदिया, श्रीमती नसीम अख्तर आदि से तो बात की ही, साथ ही शहर के नेता पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, महेन्द्र सिंह रलावता, हेमन्त भाटी आदि से संवाद किया। जैन ने भाटी से कहा कि वे अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को रैली में लाएं। भाटी को विधानसभा चुनाव में टिकट का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
नेताओं से सीधा संवाद
जन आक्रोश रैली की शुरूआत पायलट अपने गृह जिले से कर रहे हैं। इसलिए पायलट स्वयं भी गंभीरता बरत रहे हैं। रैली की तैयारी के लिए पायलट ने जिला प्रभारी प्रमोद जैन से तो फोन पर बात की ही है साथ ही देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ और शहर अध्यक्ष विजय जैन से भी सीधा संवाद किया है। पायलट से तीन चार बार बात करने के बाद दोनों अध्यक्ष उत्साह में हैं। पायलट ने हेमंत भाटी से भी फोन पर बात की है।
(एस.पी.मित्तल) (23-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)