आखिर दीवार जनता की बन ही गई। पार्षद सांखला के प्रयास रंग लाए।

#2011
img_6815 img_6816
======================
अजमेर के वार्ड संख्या 60 के पार्षद चन्द्रेश सांखला ने आखिर एक दीवार को जनता की दीवार बना ही दिया। कुछ दिनों पहले सांखला ने वैशाली नगर स्थित एमपीएस स्कूल के पास एडवोकेट खडग़ सिंह के मकान की दीवार को जनता दीवार घोषित कर कुछ नए पुराने कपड़े लटकाए। ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इन कपड़ों का उपयोग कर सके। अजमेर में यह पहली शुरूआत थी, लेकिन थोड़े ही दिनों में सांखला के प्रयास रंग ले आए। अब इस दीवार पर टंगे कपड़ों का उपयोग रोजाना 100 से भी ज्यादा जरूरतमंद कर रहे हैं। यानि 100 लोग आकर कपड़ों को ले जाते हैं। पार्षद सांखला का कहना है कि देने वालों की कोई कमी नहीं है। मांग से ज्यादा आपूर्ति हो रही है। चूंकि उनके वार्ड में गरीब बस्तियां भी हंै इसलिए जनता दीवार का उपयोग जमकर हो रहा है। दीवार की निगरानी करने वाले टायर विक्रेता मुमताज खान का कहना है कि दीवार पर गरम कपड़े भी टांगे जा रहे हैं। दीवार को आकर्षक बनाने के लिए लोक कला संस्थान के संजय सेठी ने कलाकृतियां भी अंकित कर दी है। जनता दीवार के बारे में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 8239192910 पर पार्षद चन्द्रेश सांखला से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (29-11-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=============================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...