खो-खो की आवाज से गूंज उठा एमडीएस का परिसर। वी.सी. कैलाश सोडानी की पहल पर हो रही है अजमेर में पांच राज्यों की प्रतियोगिता।
#2050
=======================
इसमें कोई दो राय नहीं कि किसी मंदिर अथवा संस्थान को पुजवाने में पुजारी अथवा संस्था के मुखिया की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है। अजमेर स्थित एमडीएस यूनिवर्सिटी का परिसर अभी उत्तर पूर्व क्षेत्र के 8 राज्यों के सांस्कृतिक समारोह की सुंगध से उभर भी नहीं पाया कि गत 11 दिसम्बर से यूनिवर्सिटी का परिसर खो खो की आवाज से गूंज रहा है। इन दिनों एमडीएस के परिसर में पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय खो-खो महिला प्रतियोगिता चल रही है। 15 दिसम्बर को समाप्त होने वाली इस प्रतियोगिता में 14 दिसम्बर को अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के साथ-साथ मुझे भी अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। मुझे बताया गया कि अजमेर में इस प्रतियोगिता को करवाने में यूनिवर्सिटी के वीसी कैलाश सोडानी की पहल रही है। इसमें कोई दोराय नहीं कि सोडानी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकूद, बौद्धिक गतिविधियां भी करवाते रहते हैं। महिला खो-खो प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा की 42 यूनिवर्सिटीज के 600 से भी ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यही वजह है कि यूनिवर्सिटी का परिसर खो-खो की आवाज से गूंज रहा है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं। एमडीएस यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र हो गई हैं। यूनिवर्सिटी के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगी। प्रदेश खो-खो संघ के सचिन डॉ. असगर अली ने बताया कि प्रतियोगिताएं मिट्टी और स्पंज के गद्दों पर करवाई जा रही है। सभी टीमों को एक-एक बार दोनों स्थानों पर खेलना अनिवार्य है। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डी.एस.चौहान ने बताया कि आए हुए सभी खिलाडिय़ों के भोजन और आवास की व्यवस्था यूनिवर्सिटी की ओर से की गई है। इंतजामों की प्रशंसा विश्वविद्यालय महासंघ के पर्यवेक्षकों ने भी की है।
खिलाडिय़ों से परिचय:
14 दिसम्बर को सायंकालीन सत्र में सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी एमडीएस और कोल्हापुर स्थित शिवाजी यूनिवर्सिटी की खिलाडिय़ों का परिचय अतिथियों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर मैच से जुड़े अश्वनी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताएं लीग मैच के आधार पर हो रही हैं। देश में चार जोन है। प्रत्येक जोन से चार-चार टीमों का चयन होगा। बाद में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
(एस.पी.मित्तल) (14-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)