आखिर संसद का कवच क्यों चाहते हैँ राहुल गांधी? नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आरोप सच्चे हैं तो उजागर करें।

#2056
img_6984
======================
15 दिसम्बर को भी लोकसभा और राज्यसभा नहीं चली। 16 दिसम्बर को शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है। हालात को देखते हुए लगता है कि 16 दिसम्बर को भी हंगामा ही होगा। यानि राहुल गांधी लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार को उजागार नहीं कर पाएंगे। 14 दिसम्बर को राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास मोदी के व्यक्तिगत, भ्रष्टाचार के मामले हैं, जिन्हें लोकसभा में ही बताऊंगा, लेकिन भाजपा के सांसद मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दे रहे हैं। सवाल उठता है कि नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी को संसद का कवच क्यों चाहिए? क्या राहुल गांध को अपने आरोपों में दम नजर नहीं आता और यदि संसद के बाहर आरोप लगाते हैं तो उन पर मानहानि का मुकदमा हो सकता है। सब जानते हैं कि हमारी शासन प्रणाली में लोकसभा में हुई करवाई तथा बयान पर किसी अदालत में मुकदमा नहीं चल सकता है। यदि राहुल गांधी के पास मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत हैं तो उन्हें संसद के बाहर भी उजागर कर देना चाहिए। जब से राहुल गांधी ने मोदी के भ्रष्टाचार की बात कही है। तब से ही पूरा देश मोदी के भ्रष्टाचार को जानने को उत्सुक है। राहुल गांधी देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। राहुल गांधी की पार्टी ने ही देश पर कोई पचास बरसों तक शासन किया है। ऐसे में यह माना जाता है कि राहुल गांधी एक जिम्मेदार राजनेता है। जब नरेन्द्र मोदी संसद के बाहर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। तो फिर राहुल गांधी को भी संसद के बाहर ही नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए। मैं इस विवाद में शामिल नहीं हो रहा कि आखिर संसद को किसने चलने नहीं दिया। अभी सवाल राहुल गांधी के बयान का है। अब जब 16 दिसम्बर को संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो जाएगा तो राहुल गांधी का यह नैतिक दायित्व हो कि वे मोदी के भ्रष्टाचार को उजागर करें। यदि राहुल गांधी ऐसा नहीं करते हैं तो फिर उनकी विश्वसनियता पर भी सवाल खड़े होंगे।
एस.पी.मित्तल) (15-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...