पीएम मोदी ने किया अजमेर कलेक्टर गोयल को सम्मानित
#2098
======================
30 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित डिजिटल इंडिया के एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल को सम्मानित किया। गोयल ने अजमेर जिले में राशन की दुकानों पर पोस मशीनें लगवाने और उपभोक्ताओं के डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गोयल ने अजमेर जिले में डिजिटल इंडिया के लिए जो नवाचार किए हैं, उसकी प्रशंसा पीएम मोदी ने की। मालूम हो कि 30 दिसंबर को आयोजित समारोह में देशभर से चुनिंदा अधिकारियों को सम्मानित करने के साथ-साथ ईनामी ड्रा के विजेताओं की भी घोषणा की गई।