क्या आध्यात्म से जुड़े हैं हनुमानजी? 6 जनवरी से अजमेर में बताएंगे संत श्रीपाठक जी महाराज। ========================
#2115
==
अजमेर के शास्त्री नगर स्थित शिव मंदिर परिसर के सत्संग हॉल में 6 से 8 जनवरी तक हनुमान चालीसा पर विशेष सत्संग का आयोजन हो रहा है। दोपहर 1 से सायं 4 बजे तक चलने वाले इस सत्संग में पुष्कर स्थित श्री चित्रकूट धाम के उपासक संत श्री पाठक जी महाराज हनुमान जी के चरित्र और हनुमान चालीसा पर वैज्ञानिक तरीके से जानकारी देंगे। पाठक जी महाराज का मानना है कि हनुमान चालीसा आध्यात्म से जुड़ी हुई हैं और हनुमानजी का चरित्र आज भी प्रासांगिक बना हुआ है। हनुमान चालीसा की हर चौपाई के शब्द में आध्यात्म है। इस विशेष सत्संग में प्रवेश नि:शुल् क रखा गया है। सत्संग के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9672686263 तथा 8005605788 पर ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (05-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================