क्या गरीबी की वजह से फटा कुर्ता पहनने का मजबूर हैं राहुल गांधी?
#2160
======================
क्या नेहरू-गांधी परिवार के इतने बुरे दिन आ गए हैं कि परिवार के युवराज राहुल गांधी को फटा हुआ कुर्ता पहनना पड़ रहा है। 16 जनवरी को राहुल ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि एक तरफ 15 लाख रुपए का सूट पहनने वाले नरेन्द्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ फटा कुर्ता पहनने वाला मैं गरीब हूं। अपना फटा कुर्ता दिखाने के लिए राहुल माइक छोड़कर मंच के बीच में आए और जेब में हाथ डालकर बताया कि उनका कुर्ता फटा हुआ है। सब जानते हैं कि यह राहुल गांधी का चुनाव स्टंट है। कोई भी यह बात मानने को तैयार नहीं होगा कि राहुल गांधी गरीबी की वजह से फटा कुर्ता पहन रहे हैं। राहुल गांधी उस पार्टी के युवराज हैं, जिसने इस देश पर करीब 55 वर्ष राज किया है। उनके नाना जवाहर लाल नेहरू और दादी श्रीमती इंदिरा गांधी तो कोई 32 वर्ष तक इस देश के प्रधानमंत्री रहे। उनके पिता राजीव गांधी भी देश के पीएम रहे। मनमोहन सिंह से लेकर नरसिंह राव तक की कांगे्रस सरकार कैसे चली है, इसे पूरा देश जानता है। यूपीए के शासनकाल में 2जी से लेकर 1 लाख 76 हजार करोड़ का कोयला घोटाला तक हुआ। ऐसे में राहुल गांधी गरीबी की वजह से फटा कुर्ता पहन रहे हैं तो यह बात किसी के भी गले नहीं उतरेगी। राहुल गांधी स्वयं बताएं कि जब पैसे के अभाव में फटा कुर्ता पहन रहे हैं तो फिर चुनावी सभाओं के लिए स्पेशल हेलीकॉप्टर कहां से आया? राहुल गांधी को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है। जनता जो टैक्स देती है, उसी से राहुल की सुरक्षा पर करोड़ों रुपया खर्च किए जाते हंै। इतना ही नहीं राहुल गांधी और उनकी माताजी श्रीमती सोनिया गांधी को भी दिल्ली में मंत्रियों वाले बंगले मिले हुए हैं। यह सही है कि विपक्ष में होने के नाते राहुल गांधी को केन्द्र सरकार पर हमला करने का अधिकार है, लेकिन अच्छा हो कि राहुल गांधी ऐसे तथ्य रखे जो आम लोगों के गले उतर जाएं। राहुल गांधी फटा कुर्ता पहनने को मजबूर है, इस बात को कोई स्वीकार नहीं करेगा। जो लोग राहुल गांधी से चुनावी स्टंट करवा रहे हैं, उनकी भी यह जवाबदेही है कि वे राहुल को हंसी का पात्र न बनवाएं।
(एस.पी.मित्तल) (16-01-17)
नोट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================