रॉयन स्कूल के छोटे बच्चों ने अजमेर के जवाहर रंगमंच पर उतारा लघु भारत।
#2267
=====================
17 फरवरी को अजमेर के कोटड़ा स्थित रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के नर्सरी सेक्शन के बच्चों का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम जवाहर रंगमंच पर हुआ। इस समारोह में मेरे साथ रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल, कैप्टन अशोक तिवाड़ी, रॉयन इंटरनेशनल संस्थान की प्रिंसिपल कॉर्डिनेटर अनुराधा शर्मा आदि अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। स्कूल की प्रिंसिपल मालिनी मलिक ने बताया कि नर्सरी सेक्शन को तीन क्लासेस में बांटा गया है। तीन वर्ष में छोटे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया जाता है। नर्सरी के बाद पहली कक्षा में बच्चों को पदोन्नत किया जाता है। स्कूल के चेयरमैन ए.एफ.पिंटो का मानना है कि दो से पांच वर्ष के बच्चों को जिस तरह तैयार किया जाता है, वह आगे चलकर उसी के अनुरूप बड़ा होता है। 17 फरवरी को वार्षिक समारोह में दो से पांच वर्ष के बच्चों ने जिस प्रकार प्रदर्शन किया, वह अपने आप में विशेष महत्त्व रखता है। बच्चों ने अंग्रेजी का उच्चारण धारा प्रवाह कर यह दिखा दिया कि रॉयन स्कूल के बच्चे कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से बहुत आगे हैं। मलिक ने कहा कि इन बच्चों को तैयार करने में जहां स्कूल के स्टाफ की मेहनत है, वहीं अभिभावकों का लगाव भी। यदि माता-पिता बच्चों को केयर नहीं करें तो हम बच्चों को इतना अच्छा नहीं बना सकते हैं। आईजी श्रीमती अग्रवाल ने भी छोटे बच्चों की कला की जमकर सराहना की। समारोह का मुख्य आकर्षण मंच पर लघु भारत की प्रस्तुति रहा। देश के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में बच्चों ने अखंड भारत का स्वरूप साकार किया। वार्षिक समारोह से जुड़े कार्यक्रम 18 फरवरी तक प्रस्तुत किए जाएंगे। मालिनी मलिक ने बताया कि वर्तमान में अजमेर में उनका स्कूल आठवीं कक्षा तक है। प्रतिवर्ष एक कक्षा बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में स्कूल से दो हजार छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं। इसमें से नर्सरी सेक्शन में करीब पांच सौ बच्चे हैं।
एस.पी.मित्तल) (17-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog