केरल में संघ के कार्यकर्ताओं पर हमले और हत्या के विरोध में 3 मार्च को अजमेर में सभा व प्रदर्शन ======================
#2291
केरल में संघ के कार्यकर्ताओं पर हमले और हत्या के विरोध में 3 मार्च को अजमेर में सभा व प्रदर्शन
======================
केरल में सत्तारूढ़ माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मापका) के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े युवाओं पर लगातार जो जानलेवा हमले हो रहे हैं, उसके विरोध में आगामी 3 मार्च को अजमेर के नया बाजार चौपड़ पर प्रदर्शन और विशाल सभा का आयोजन किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान अजयमेरू महानगर के जनाधिकार बचाव मंच की ओर से किया गया है। मंंच के संयोजक अजय दनगसिया और सह संयोजक एडवोकेट जगदीश सिंह राणा ने बताया कि जब से केरल में मापका की सरकार बनी है, तब से राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों पर हमले हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस प्रमुख को हटा कर गृह विभाग की कमान पूरी तरह अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस खुलेआम मानवाधिकारों का हनन कर रही है। चुन-चुनकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता को निशाना बनाया जा रहा है। मापका के कार्यकर्ता खुले आम जो गुंडागर्दी करते हैं, उसे पुलिस रोक नहीं पा रही है। उल्टे पीडि़तों के खिलाफ ही झूठे मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालात इतने खराब है कि राष्ट्रीयता की विचारधारा वाले लोगों का जीना दुश्भर हो गया है। हाल ही में 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 52 वर्षीय स्वयं सेवक सन्तोष कुमार की झोपड़ी में घुसकर हथियारों से हमला किया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इसी दिन मापका की ओर से एक अन्य स्वयं सेवक पर जानलेवा हमला किया। गत वर्ष 28 दिसंबर को भाजपा के कार्यकर्ता राधाकृष्णन के घर में आग लगा दी, जिससे उनकी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। 19 दिसंबर को तिरूअंतपुरम के 45 वर्षीय अनिल कुमार को सरे आम मौत के घाट उतारा दिया गया। इसी प्रकार 7 सितंबर को 19 साल के विष्णु, 12 अक्टूबर को कन्नूर के रमित उपवन, 31 दिसंबर को हरीती के एम दिनेश, 11 जुलाई को कन्नूर के सी.के. रामचन्द्रन, 22 मई को विशुर में प्रमोद आदि की हत्याएं की गई।
दनगसिया और राणा ने बताया कि 3 मार्च को प्रदर्शन और सभा से पहले राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया जाएगा। इस ज्ञापन में राष्ट्रपति से केरल की सरकार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि 3 मार्च को सायं 5 बजे नया बाजार की सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।
एस.पी.मित्तल) (26-02-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
9829071511