लो अब सरकारें भी चोरी होने लगी। राहुल गांधी ने राजनीति में नया शब्द ईजाद किया।
#2353
=====================
16 मार्च को राहुल गांधी ने राजनीति में एक नए शब्द का ईजाद किया है। राहुल ने कहा कि गोवा और मणिपुर में भाजपा ने सरकारों की चोरी कर ली। यानि सरकार किसी कमरे में बन्द थी और भाजपा ने ताला तोड़कर चुरा लिया। न्यूज चैनल वाले भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी चाहते क्या है? क्या कोई सरकार चुराई जा सकती है? अच्छा होता है कि राहुल गांधी समय रहते गोवा और मणिपुर में कांग्रेस की सरकार बनाने का प्रयास करते। सोलह मार्च को गोवा में पर्रिकर सरकार के पक्ष में 22 मत और विपक्ष में 16 मत दर्ज किए गए। यानि कांग्रेस के जो 17 विधायक थे, उनमें से एक ने वोट नहीं दिया। जबकि 13 विधायकों वाली भाजपा को अन्य दलों के विधायकों के 9 मत मिल गए। गोवा के कांग्रेसियों का साफ-साफ कहना है कि हाईकमान यानि राहुल गांधी से संवाद नहीं होने की वजह से कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकी। यही हाल 60 सदस्यीय विधानसभा वाले राज्य मणिपुर का हुआ है। यहां भी कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा सीटें मिली, लेकिन फिर भी कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकी। चूंकि भाजपा 11 मार्च से ही सक्रिय हो गई थी इसलिए कांग्रेस से पहले बाजी मार ली। सरकार बनाने के लिए जो तौर-तरीके भाजपा ने अपनाए वो कांग्रेस भी अपना सकती थी।
एस.पी.मित्तल) (16-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)