तो सीएम राजे ने पत्रकारों को दी राहत। मेडिक्लेम वाले पत्रकारों का होगा मुफ्त ईलाज। ====================

#2370
IMG_8054==
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों को बड़ी राहत दी है। राजे ने हाल ही में अपने बजट घोषणा में कहा कि अब पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में पत्रकारों का नि:शुल्क ईलाज होगा। प्रदेश के पत्रकार मेडिक्लेम पॉलिसी को कैशलेस करने की मांग लंबे अरसे से कर रहे थे। अब सरकार ने इस पॉलिसी को कैशलेस कर दिया है। इस पॉलिसी की प्रीमियम की राशि भी सरकार ही जमा करवाएगी। अब तक पत्रकारों को कोई 4500 रुपए प्रीमियम की राशि देनी पड़ती थी और अस्पताल में ईलाज की राशि का भुगतान भी करना पड़ता था। हालांकि बाद में बिल की राशि बीमा कम्पनी पत्रकारों के खाते में जमा करवा देती थी। लेकिन पत्रकारों को यह राशि 6-6 माह बाद मिलती थी, लेकिन अब किसी भी पत्रकार को अस्पताल में कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। संबंधित अस्पताल सीधे ही बीमा कम्पनी को बिल देकर भुगतान प्राप्त कर लेगा। मालूम हो कि सरकार ने 10 लाख रुपए तक के मेडिक्लेम का प्रावधान कर रखा है। इसी प्रकार मेडिकल डायरी पर मिलने वाली ढ़ाई हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 5 हजार रुपए वार्षिक कर दिया है। अजमेर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीनबंधु चौधरी, महामंत्री अनिल माहेश्वरी तथा अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल व महामंत्री राजेन्द्र गुंजल ने पत्रकारों को राहत दिए जाने पर सीएम राजे का आभार जताया है। प्रदेश भर में दो हजार से भी ज्यादा अधिस्वीकृत पत्रकार है।
एस.पी.मित्तल) (21-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...