अब दरगाह दीवान के खिलाफ जारी हो सकता है फतवा। गौवंश के मांस और तीन तलाक पर दिया था बयान।

#2422
अब दरगाह दीवान के खिलाफ जारी हो सकता है फतवा। गौवंश के मांस और तीन तलाक पर दिया था बयान।
=========================
अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान के खिलाफ अब फतवा जारी हो सकता है। दीवान ने 3 अप्रेल को एक बयान जारी कर तीन तलाक को पवित्र कुरान की भावनाओं के खिलाफ बताया था और सरकार से गौवंश के मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी। साथ ही मुसलमानों से गौवंश का मांस न खाने की अपील भी की। दीवान आबेदीन के भाई सैय्यद अलाउद्दीन अलमी ने 4 अप्रेल को एक बयान जारी कर कहा कि तीन तलाक जैसे धार्मिक विषयों पर कोई मुफ्ती अथवा मौलाना ही कोई राय प्रकट कर सकते हैं। चूंकि जैनुल आबेदीन न तो मुफ्ती है और न ही मौलाना। इसलिए उन्हें धार्मिक विषयों पर अपनी राय प्रकट करने का कोई अधिकार नहीं है। मैंने 4 अप्रैल को जब एक मुफ्ती साहब से आबेदीन के बयान पर राय मांगी तो उन्होंने कहा कि आबेदीन अब मुरदत्त (हनफी मुसलमान) हो गया है। उन्होंने यह भी सलाह दी कि देश के 10-12 प्रमुख मुफ्तियों को मैटर भेजकर लिखित में विधिवत रूप से फतवे मंगवाए जाएं। सैय्यद अलाउद्दीन अलमी ने कहा कि उनकी राय में अब जैनुल आबेदीन दरगाह दीवान के पद पर भी नहीं रह सकते हैं, इसलिए 4 अप्रेल को ही उन्होंने ख्वाजा साहब के कुल की रस्म की फातहें के समय ही आबेदीन को दीवान की गद्दी से हटाकर स्वयं दीवान की गद्दी पर काबिज होने की घोषणा कर दी है। मेरे काबिज होने का वीडियो मौरूसी अमले ने भी बनाया है। सैय्यद अलाउद्दीन ने कहा कि वे अब शीघ्र ही प्रमुख मुफ्तियों से फतवे मंगवाकर जिला प्रशासन व राज्य सरकार को प्रेषित करेंगे। इस पूरे प्रकरण में यदि और कोई जानकारी चाहिए तो सैय्यद अलाउद्दीन अलमी से फोन नम्बर 9829777569 व 7877875050 पर ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (04-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...