भाजपा नेताओं के दम पर ठेकेदार अजमेर के खीरियां गांव में खोलना चाहता है शराब का ठेका। =

#2427
IMG_8220==================
5 अप्रैल को भी अजमेर जिले की सरवाड़ पंचायत समिति के खीरियां गांव में शराब का ठेका खोलने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते दबंगों को सफलता नहीं मिली। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने भी जिला आबकारी अधिकारी से ठेके की लोकेशन बदलने के लिए कहा है। लेकिन देवली के कुछ भाजपा नेता खीरियां में सरकारी स्कूल के निकट ही ठेका खोलने पर आमादा हंै। हालांकि खीरियां का ठेका प्रकाश मीणा को मिला है, लेकिन इसके पीछे देवली के नन्दलाल मीणा ग्रुप की ताकत लगी हुई है। इस ग्रुप के साथ भाजपा में सक्रिय नेता भी जुड़े हुए हैं। एक नेता तो पंचायत समिति का सदस्य भी है। लेकिन ग्रामीणों ने अब तय कर लिया है कि ठेके को गांव में नहीं खुलने दिया जाएगा। यही वजह है कि ठेके की दुकान के बाहर 24 घंटे ग्रामीणों का धरना जारी है। महिलाएं भी अपने घर का कामकाज छोड़कर शराब के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं। माली समाज के रामलाल, रामकरण, लालाराम, नन्द किशोर आदि ने भी पंचायत में ठेका का विरोध करने का फैसला किया है। गांव के जागरूक नागरिक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 6 अप्रेल को सरवाड़ के एसडीएम को ज्ञापन में दिया जाएगा। सरकार की नीति के तहत गांव वाले हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं ताकि मतदान के जरिए ठेकों को बंद करवाया जा सके। खीरियां के 90 प्रतिशत ग्रामीण शराबबंदी के पक्ष में है। ग्रामीणों के आंदोलन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9649995122 पर ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (05-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...