तो फारूख अब्दुल्ला ने फिर बोली अलगाववादियों की भाषा। ======================
#2423
5 अप्रेल को जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। फारूख ने कहा है कि कश्मीर के युवा भूखे रह कर भी अपने देश के लिए सुरक्षा बलों पर पथराव करते रहेंगे। फारूख ने यह बयान पीएम नरेन्द्र मोदी के उस बयान के जवाब में दिया, जिसमें कहा गया था कि कश्मीर के युवा गुमराह होकर पत्थर फैंकते रहे हैं। जबकि उन्हें पर्यटन का रास्ता अपनाना चाहिए। सब जानते हैं कि फारूख अब्दुल्ला का परिवार ही कश्मीर में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहा है। पहले पिता शेख अब्दुल्ला, फिर स्वयं तथा बाद में पुत्र उमर अब्दुल्ला तक सीएम रहे। सत्ता में रहते समय फारूख अब्दुल्ला हमेशा अलगाववादियों के खिलाफ रहते हैं, लेकिन सत्ता के बाहर होने पर पत्थरबाजों की हिमायत करते हैं। असल में आज कश्मीर के जो हालात है उसकी जिम्मेदारी अब्दुल्ला परिवार की ही है। इन्हीं की सरकारों में चार लाख हिन्दुओं को पीट-पीट कर कश्मीर से भगा दिया गया। आज जब पूरी घाटी हिन्दु विहीन हो गई है तो फारूख अब्दुल्ला पत्थरबाजों के साथ खड़े हैं। इतना ही नहीं अब तो अमेरिका की मध्यस्थता की भी बात कही जा रही है। अच्छा होता कि सरकार में रहते समय अब्दुल्ला परिवार कश्मीर की समस्या का समाधान करता। फारूख अब्दुल्ला को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने करारा जवाब दिया। औवेसी ने कहा कि फारूख के सीएम रहते हुए कश्मीर में 100 से भी ज्यादा युवाओं की मौत हुई, तब फारूख अब्दुल्ला चुप रहे। लेकिन अब अपने राजनीतिक स्वार्थों के कारण गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।
(एस.पी.मित्तल) (05-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)