अजमेर के भूपेन्द्र यादव को राज्यसभा में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी। पीएम मोदी और अमित शाह के भरोसेमंद हैं यादव।====
#2454
===================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भरोसेमंद होने की वजह से ही अजमेर से राज्यसभा के सांसद भूपेन्द्र सिंह यादव को राज्यसभा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। यादव को अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलवाने के लिए बनी राज्यसभा की प्रवर समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। अब यादव की अध्यक्षता वाली समिति ही आयोग के भविष्य पर फैसला करेगी। मालूम हो कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलवाए जाने का विधेयक लोकसभा में पास हो गया है, लेकिन राज्यसभा में इसे सफलता नहीं मिली। राज्यसभा में इस विधेयक को प्रवर समिति के पास विचार के लिए भेज दिया है। अब यादव की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति राज्यसभा के अगले सत्र के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। असल में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग पीएम मोदी और अमित शाह का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। हालांकि कांग्रेस और विपक्षी दल इस आयोग का विरोध कर रहे हैं, जबकि मोदी और शाह का कहना है कि ओबीसी के वर्गों की बेहतरी के लिए ही आयोग को बनाया गया है। इस आयोग से पिछड़ा वर्ग को आत्म सम्मान के साथ खड़ा होने का अवसर भी मिलेगा। मालूम हो कि यादव के नेतृत्व में भाजपा के 80 ओबीसी सांसदों के प्रतिनिधि मंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इन सांसदों ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाए जाने के लिए मोदी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मोदी ने सांसदों से कहा कि वे ओबीसी वर्ग के लोगों को इस आयोग के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें।
एस.पी.मित्तल) (13-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)