तो डी बी गुप्ता को राजस्थान का सीएस नहीं बनने देने के लिए लगवाए भ्रष्टाचार के आरोप।
#2716
===============
21 जून को जयपुर में आरटीआई कार्यकर्ता अशोक पाठक ने एक प्रेस कांफेंस कर कोई 200 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले को उजागर किया। यह वैसा ही घोटाला है जैसा बिहार के सीएम रहे लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती ने किया है। पाठक का आरोप है कि जब परसराम मोरदिया राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन मं तब स्वायत शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डी.बी. गुप्ता से मिलीभगत कर गैर कानूनी तरीके से भूमि के पट्टे जारी कर दिए। पाठक के आरोपों में कितना दम है यह तो जांच के बाद पता चलेगा। लेकिन आरोपों के जवाब में गुप्ता ने कहा है कि ऐसे आरोप आज तब लगाए गए हैं जब प्रदेश के मुख्य सचिव का चयन होना है। वर्तमान सीएस ओ पी मीणा 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हंै। जो वरिष्ठ आईएएस सीएस की दौड़ में शामिल हैं उनमें सबसे आगे डी बी गुप्ता बताए जा रहे है। जानकारों की माने तो दौड़ में शामिल एक आईएएस ने ही गुप्ता को पीछे ढकेलने की कोशिश की है। गुप्ता ऐसे आरोपों को पूरी तरह खारिज कर चुके हैं। प्रशासन में डी.बी.गुप्ता की छवि साफ सुथरी मानी जाती है। गुप्ता वर्तमान में एसीएस हैं।
एस.पी.मित्तल) (21-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)