आबू रोड रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम भी अब ब्रह्माकुमारीज ने संभाला। देश में पहली बार है ऐसी व्यवस्था। ==================
#2789
=====
देश के प्रमुख पर्यटक स्थल माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय है। इसलिए यहां देश-विदेश से मेहमान आते रहते हैं। अब तो माउंट आबू की एक पहचान ब्रह्माकुमारीज संस्था की वजह से भी होने लगी है। आध्यात्म के साथ-साथ इस संस्था की भूमिका सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में भी बढ़ी है। सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए ही इस संस्था ने आबू रोड रेलवे स्टेशन की सफाई का जिम्मा भी ले लिया है। सबसे खास बात है कि यह संस्था किसी दूसरी एजेन्सी से सफाई का काम नहीं करवाएगी बल्कि संस्था से जुड़े भाई-बहनों के माध्यम से ही सफाई का काम होगा। संस्था प्रतिनिधियों का कहना है कि हम समाज सेवा की भावना से आबू रोड रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई का काम कर रहे हैं। रोजाना 52 भाई-बहन रेलवे स्टेशन को साफ-सुथरा रखने का काम करेंगे। इससे हमारे भाई-बहनों को भी सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी। चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश भर में स्वच्छता अभियान चल रहा है, इसलिए हमने भी क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया अभियान चलाया है।
देश की पहली व्यवस्था :
अजमेर रेल मंडल के प्रबंधक पुनीत चावला ने बताया कि देश में पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है। अजमेर मंडल में आने वाले आबू रोड के स्टेशन की साफ-सफाई पर प्रतिमाह करीब 6 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन गत 1 जुलाई से स्टेशन की साफ-सफाई का काम ब्रह्माकुमारीज संस्था ने संभाल लिया है। चूंकि इस संस्था को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा, इसलिए रेल प्रशाासन को अब प्रतिमाह 6 लाख रुपए की बचत होगी। इस राशि को आबू रोड के स्टेशन पर ही जन सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा। आबू रोड देश का पहला और अब तक का एक मात्र स्टेशन है, जहां साफ-सफाई का काम किसी सामाजिक संस्था ने संभाला है। चावला ने स्पष्ट किया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था को आबू रोड के स्टेशन पर कोई विज्ञापन आदि की भी सुविधा नहीं दी गई है। यहां तक की सफाई के काम आने वाले मशीनी उपकरण और फिनायल आदि भी संस्था लाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाएं ब्रह्माकुमारीज से प्रेरणा लें। चावला ने बताया कि संस्था से पांच वर्ष का अनुबन्ध किया गया है। यानि आगामी पांच वर्षों तक आबू रोड स्टेशन की सफाई का काम संस्था के कार्यकर्ता ही करेंगे। मैंने स्वयं सफाई के कामकाज का निरीक्षण किया है। ब्रह्माकुमारीज के सेवाभावी कार्यकर्ता स्वयं भी साफ-सुथरे रहकर गन्दगी हटाने का का काम कर रहे हैं। चावला ने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार ब्रह्माकुमारीज के कार्यकर्ता सेवा की भावना से सफाई का काम कर रहे हैं, उसी प्रकार आबू रोड आने वाले यात्री भी स्वच्छता का ध्यान रखेंगे। कचरे को निर्धारित पात्र में ही डाल कर अभियान को और सफल बनाया जा सकता है। चावला ने इसके लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
(एस.पी.मित्तल) (16-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)