सचिन पायलट के घर में नहीं थम रहा कांग्रेसियों का हंगामा। अब राष्ट्रीय सचिन बंसल के सामने जूतम-पैजार। ========
#2847
अजमेर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का गृह जिला माना जाता है। पायलट ने अजमेर से लगातार दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ा है। लेकिन अजमेर कांग्रेस में असंतोष थम नहीं रहा। शहर कांग्रेस कमेटी के गठन पर पहले वरिष्ठ नेता कैलाश झालीवाल के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन हुआ तो 30 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के बीच जूतम-पैजार हुई। नाराज कार्यकर्ता मुन्नवार खान, शमशुद्दीन तोपदड़ा, अशोक मटई, शैलेश गुप्ता, मेहराज खान आदि ने बंसल से कहा कि कार्यकारिणी में भाजपा में रहने वालों को तो शामिल किया गया है, जबकि निष्ठावान कार्यकर्ता की उपेक्षा की गई है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन नहीं चाहते थे कि राष्ट्रीय सचिव के सामने कोई हंगामा हो। इसलिए जैन के समर्थक निर्मल पारीक, दीपक धानका, मनीष सेठी आदि ने जब असंतुष्टों को बोलने से रोकना चाहा तो जूतम-पैजार शुरू हो गई। बाद में बड़ी मुश्किल से राष्ट्रीय सचिव बंसल को इंडोर स्टेडियम के अंदर बैठक स्थल पर ले जाया गया। अजमेर के कांग्रेसियों की जूतम-पैजार देखने के बाद भी बंसल ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाकर अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की जाए।
प्रदेश अध्यक्ष को होगी श्किायत-जैन:
राष्ट्रीय सचिव बंसल के सामने हुए हंगामे पर अफसोस जताते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की शिकायत प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को भेजी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हंगामे के पीछे पार्टी के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती का हाथ है। जबकि डॉ. बाहेती द्वारा सुझाए गए कार्यकर्ताओं के नाम भी कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं। जैन ने कहा कि शिकायत में आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। वहीं दूसरी ओर डॉ. बाहेती ने कहा कि कार्यकर्ता को अपनी बात कहने का अधिकार है। इस पूरे हंगामे से मेरा कोई सरोकार नहीं है। मैं कांग्रेस का जिम्मेदार और वफादार गांधीवादी कार्यकर्ता हंू।
एस.पी.मित्तल) (31-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)