राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली में वाहन चालकों को मिलेगा मुफ्त में हेलमेट। अजमेर 15 अगस्त को निकलेगी रैली। लिम्का बुक में दर्ज हो सकता है रिकार्ड। ===================
#2870
====
अजमेर में दुपहिया वाहन चालकों में हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बार राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली में मुफ्त में हेलमेट दिए जाएंगे। रैली के प्रमुख विजय तत्ववेदी ने बताया कि अजमेर में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से एक वाहन रैली निकाली जाती है। इस बार भी यह रैली 15 अगस्त को सायं 5 बजे कोटड़ा क्षेत्र स्थित सिने वल्र्ड सिनेमा घर से शुरू होगी और शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए बजरंग गढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक पर पहुंचेगी। इस वाहन रैली में जो भी व्यक्ति भाग लेगा, उसे मुफ्त में हेलमेट दिया जाएगा। यह हेलमेट आईएसआई मार्क का होगा। रैली के माध्यम से जहां राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया जाएगा, वहीं युवाओं को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। शाम को विजय स्मारक पर शहीदों के सम्मान में देशभक्ति के कार्यक्रम होंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ने ही विजय स्मारक का जीर्णोद्वार किया है।
लिम्का बुक में दर्ज हो सकता है रिकार्ड :
रैली से जुड़े सुरेश शर्मा और प्रमोद जैन ने बताया कि लिम्का बुक वालों ने हमारी संस्था से संपर्क किया है। रिकार्ड दर्ज करने वालों का मानना है कि अभी तक देश के किसी भी स्थान पर दो हजार हेलमेट नि:शुल्क वितरित नहीं किए गए। शर्मा और जैन ने बताया कि रैली में शामिल होने वालों से पूर्व में ही आवेदन मांगे गए थे। अब तक कोई दो हजार लोगों ने आवेदन जमा करा दिए हैं। संस्था का लक्ष्य दो हजार पांच सौ हेलमेट देने का है। इस संबंध में और अधिक जानकारी विजय तत्ववेदी-9636007744, सुरेश शर्मा-9828029187, प्रमोद जैन के मोबाइल नंबर-9214002201 पर ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (06-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)