तो क्या अदालत किसी आतंकवादी को सजा सुनाएगी? रेप के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को सजा का ऐलान 28 अगस्त को। ============
#2954
हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक साध्वी के साथ बलात्कार करने का दोषी ठहराया जा चुका है और अब 28 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत सजा का ऐलान करेगी। सजा के ऐलान के लिए जो तैयारियां की गई हैं, उससे प्रतीत होता है कि किसी खूंखार आतंकी को सजा सुनाई जानी है। सीबीआई की अदालत को पंचकूला से रोहतक स्थित सुनारिया जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। यानि जेल में ही अदालत लगाई जाएगी। राम रहीम इसी जेल में 25 अगस्त से बंद हैं। अदालत के जज जयदीप सिंह को हेलीकाॅप्टर से रोहतक स्थित सुनारिया जेल ले जाया जाएगा। चूंकि डेरा प्रमुख का प्रभाव हरियाणा और पंजाब प्रांतों में हैं इसलिए अभी भी इन दोनों राज्यों के अनेक जिलों में कफ्र्यू लगा हुआ हैं। यहां तक कि इंटरनेट सेवाओं को बंद कर रखा है। मीडिया कर्मियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी मर्जी से इधर-उधर घुस कर कवरेज न करें। पुलिस ने एक सीमा निर्धारित की है, उसके अंतर्गत ही कवरेज करने के लिए कहा गया है। सिरसा में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सिरसा में ही राम रहीम का मुख्यालय है। हालांकि इस मुख्यालय को धीरे-धीरे सुरक्षा बल अपने कब्जे में ले रहे हैं। हाईकोर्ट ने पहले ही डेरा की सम्पत्तियों को जब्त करने के आदेश दे दिए हैं। 27 अगस्त को डेरा के विभिन्न बैंक खातों को सीज करने की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। सरकार और प्रशासन ने जो भी इंतजाम किए हैं उससे लग रहा है कि अदालत किसी आतंकवादी को सजा सुनाएगी। जबकि सब जानते हैं कि राम रहीम अपने प्रवचनों में भाईचारे और शांति की शिक्षा देते थे। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उनके समर्थक राम रहीम की शिक्षा पर अमल नहीं कर रहे हैं। राम रहीम को अब कितने वर्षों तक जिले में रहना पड़ेगा, इसका पता 28 अगस्त को ही लगेगा। समर्थकों को यह भी समझना चाहिए कि सजा के ऐलान के बाद राम रहीम की जमानत की अर्जी हाईकोर्ट में लगेगी। यदि हाईकोर्ट अभी से ही समर्थकों से इतना नाराज है तो फिर राम रहीम को जमानत कैसे मिलेगी? जो हाईकोर्ट राम रहीम की सम्पत्तियों को जब्त करने का आदेश दे रहा है वह उसी राम रहीम की जमानत कैसे स्वीकार करेगी। समर्थक जितनी हिंसा करेंगे, उतना ही नुकसान राम रहीम को होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 27 अगस्त को रेडियो पर मन की बात में हिंसा करने वालों को चेतावनी दी है। सरकार के इस रुख से भी समर्थकों को अपनी स्थिति का अंदाजा लगा लेना चाहिए। राम रहीम के रहते हुए जो राजनेता उनके सामने नतमस्तक होते थे उनमें से अब एक भी नेता बचाव में नहीं आएगा।
एस.पी.मित्तल) (27-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)