कलेक्टर गोयल ने फिर किया अजमेर का नाम रोशन। किशनगढ़ का मंुडोती गांव उन्नत भारत अभियान में चयनित।

#3027

======
अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के मुंडोती को आदर्श गांव बनाने के लिए 14 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने अजमेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले नोटबंदी के दौरान कैशलैस स्कीम को सफल बनाने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोयल को सम्मानित किया था। इसमें कोई दो राय नहीं कि गोयल ने अजमेर में अनेक नवाचार किए हैं। जिसमें सेनेटरी नैपकीन वेडींग मशीन, टाय बैंक, नेकी की दीवार, पुष्कर के ऐतिहासिक ब्रह्म मंदिर के आधुनिकीकरण की योजना आदि शामिल हैं। ब्रह्म मंदिर के महंत के निधन के बाद से ही गोयल ने मंदिर का काम काज भी संभाल रखा हैं। सरकार ने जो प्रबंध कमेटी बनाई उसके अध्यक्ष कलेक्टर गोयल ही हैं। कलेक्टर के कार्यकाल में मंदिर की आय में भी कई गुना वृद्धि हुई हैं। कलेक्टर द्वारा तैयार मंदिर विकास की योजना का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे संभवतः इसी माह में करेंगी।
जनप्रतिनिधियों में भी लोकप्रियः
कलेक्टर गोयल जिले के जनप्रतिनिधियों में भी लोकप्रिय हैं। भाजपा के विधायकों और नेताओं में भले ही आपसी खींचतान हो, लेकिन कलेक्टर के मुद्दे पर सभी एक हैं। कलेक्टर जब कभी अपने स्तर पर कोई सरकारी कार्यक्रम करते हैं, तो जिले के सभी मंत्री और विधायक आ जाते हैं। विपक्षी दलों के नेता भी कलेक्टर के व्यवहार से खुश है।
एस.पी.मित्तल) (15-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...