अजमेर के आनासागर में पहले नालों का गंदा पानी गिरना बंद हो। तभी इस प्राकृतिक झील का संरक्षण हो सकेगा।

#3213
अजमेर के आनासागर में पहले नालों का गंदा पानी गिरना बंद हो। तभी इस प्राकृतिक झील का संरक्षण हो सकेगा।
=======
अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के अभियान में जिला प्रशासन ने एक बार फिर आम लोगों से शहर के बीचों बीच बनी आनासागर झील को लेकर अपील की है। नागरिकों से कहा गया कि आनासागर किसी भी प्रकार से प्रदूषित न किया जाए। यही सही है कि किसी भी झील को स्वच्छ बनाने में शहर वासियों की भूमिका सबसे पहले होती है। लेकिन सब जानते हैं कि आनासागर झील में शहर के आठ नालों का गंदा पानी गिरता है। यंू तो स्मार्ट सिटी की योजनाओं में करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है लेकिन नालों के गंदे पानी से झील को बचाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं जब तक नालों का गंदा पानी गिरना नहीं रुकेगा तब तक आम लोगों से स्वच्छता की अपील बेमानी है। हालांकि वैशाली नगर के पेट्रोल पम्प के निकट वाले नाले के गंदे पानी को रोकने के लिए पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया है लेकिन अभी भी अधिकांश नालों का गंदा पानी आनासागर में गिर रहा है। अच्छा हो कि सबसे पहले नालों के पानी को गिरने से रोका जाए। नगर निगम ने पानी के बिल के साथ सीवरेज शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। इससे आमलोगों में भारी नाराजगी है। अभी अधिकांश लोगों ने सीवरेज के कनेक्शन नहीं लिए हैं, इसके बावजूद भी प्रतिमाह सीवरेज शुल्क का भुगतान करना पड़ रहा है।
एस.पी.मित्तल) (01-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...