पद्मावती फिल्म पर रोक लगाने के मामले में एमपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर भी राजस्थान से आगे निकल गए। शिवराज सिंह ने तो पद्मावती को राष्ट्रमाता बताया। आखिर राजस्थान में कब लगेगी रोक? ======
#3296
पद्मावती फिल्म पर रोक लगाने के मामले में एमपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर भी राजस्थान से आगे निकल गए। शिवराज सिंह ने तो पद्मावती को राष्ट्रमाता बताया। आखिर राजस्थान में कब लगेगी रोक?
======
सब जानते हैं कि फिल्म पद्मावती का विरोध सबसे ज्यादा राजस्थान में ही हो रहा है। और यहां की सीएम वसुंधरा राजे एमपी के ग्वालियर घराने के साथ-साथ राजस्थान के धौलपुर घराने से भी जुड़ी हुई हंै, लेकिन इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि राजस्थान सरकार ने अभी तक भी इस विवादित फिल्म पर रोक लगाने की घोषणा नहीं की है। जबकि 20 नवम्बर को कांग्रेस शासित पंजाब, भाजपा व पीडीपी शासित जम्मू-कश्मीर तथा पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश ने फिल्म के प्रदर्शन रोक लगा दी है। यानि संजय लीला भंसाली जब भी अपनी यह फिल्म रिलीज करेंगे तो इन तीनों राज्यों के सिनेमाघरों में फिल्म नहीं चलेगी। पंजाब के कांग्रेसी सीएम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह फिल्म आम लोगों की भावनाओं के खिलाफ है। इसलिए इसे पंजाब में नहीं चलने दिया जाएगा। शिवराज सिंह चैहान ने तो फिल्म पर रोक लगाते हुए रानी पद्मावती को राष्ट्रमाता बताया। उन्होंने कहा कि मैं एक देशभक्त हंू तो अपनी राष्ट्रमाता का अपमान कैसे होने दूंगा। अब सवाल उठता है कि जब देश के तीन राज्यों ने इस विवादित फिल्म पर रोक लगा दी है तो ऐसी रोक राजस्थान में कब लगेगी? सब जानते हैं कि इस फिल्म का विरोध भी सबसे पहले राजस्थान से ही शुरू हुआ था। सरकार में बैठे लोगों को अच्छी तरह पता है कि राजपूत समाज में कितना गुस्सा है। इस गुस्से की वजह से निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली जयपुर में बुरी तरह पिट भी चुके हैं। राजस्थान में जगह-जगह धरना प्रदर्शन बंद हो रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ने लगी हैं, लेकिन सरकार ने रोेक की घोषणा अभी तक भी नहीं की है। राज्य सरकार ने अभी सिर्फ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखने का कार्य किया हैं, जबकि पंजाब, जम्मू-कश्मीर और एमपी ने तो पत्र लिखे बगैर ही फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी। इससे किसी घटना पर सरकारों की गंभीरता का भी पता चलता है। राजस्थान में करणी सेना से जुड़े नेता ही देशभर में आंदोलन खड़ा कर रहे हैं। 20 नवम्बर को भी मुम्बई में लोकेन्द्र सिंह कालवी की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ।
एस.पी.मित्तल) (20-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)