राजपूतों के समारोह में कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा को काले झंडे दिखाए जाएंगे।

राजपूतों के समारोह में कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा को काले झंडे दिखाए जाएंगे। युवाओं ने जताई नाराजगी।
=======
16 जून सायं 6 बजे अजमेर के कुंदन नगर स्थित राजपूत छात्रावास में आयोजित राजपूतों के समारोह में कांगे्रस के सांसद रघु शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होते हैं तो समाज के युवा काले झंडे दिखा कर समारोह का बहिष्कार करेंगे। समाज में युवाओं का नेतृत्व करने वाले कुलदीप सिंह शेखावत ने एक बयान जारी कर कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती के समारोह में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी राजनीति कर रहे हैं। समाज के समारोह में समाज के प्रतिनिधियों को ही बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत में राजपूत समाज का बड़ा योगदान था, लेकिन सांसद बनने के बाद रघु शर्मा ने समाज को कोई तवज्जों नहीं दी। इसलिए ऐसे राजनेता का हमारे मंच पर सम्मान नहीं होना चाहिए। उन्होंने महासभा के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे रघु शर्मा को समारोह नहीं बुलाएं। यदि  सांसद शर्मा आते हैं तो हालातों के लिए महासभा के पदाधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। रघु की उपस्थिति का पंकज सिंह कुलियाणा, विजेन्द्र सिंह किराप, जितेन्द्र सिंह भगवानपुरा, नन्दू बना, कान सिंह, भगवान सिंह, चन्द्रपाल सिंह आदि ने विरोध किया है। इस विरोध के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 8058217342 पर कुलदीप सिंह शेखावत से ली जा सकती है।
महाराणा प्रताप सर्व समाज के हैंः
वहीं क्षत्रिय महासभा के सचिव एडवोकेट चन्द्रभान सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सर्व समाज के हैं। उन्हें एक समाज से जोड़ना उचित नहीं है। रघु शर्मा को जन प्रतिनिधि के तौर पर बुलाया है। यह महासभा का सामूहिक निर्णय है। दो चार लोगों के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिन्हें काले झंडे दिखाने हैं वे दिखाएं। महासभा अपना कार्य कर रही है। महासभा ने रघु शर्मा के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावत को भी बुलाया है। समारोह में राजपूत महासभा जयपुर के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा, क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्था के अध्यक्ष भवानी सिंह मंडरू, केकड़ी के पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत आदि भी शामिल होंगे।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...