स्टेशन रोड के फुट ओवर ब्रिज का उपयोग अजमेर शहर में ही उपयुक्त स्थान पर हो। आनासागर की रेलिंग की तरह कबाड़ में न बेचा जाए। ======

#4260
स्टेशन रोड के फुट ओवर ब्रिज का उपयोग अजमेर शहर में ही उपयुक्त स्थान पर
हो। आनासागर की रेलिंग की तरह कबाड़ में न बेचा जाए।
=====================
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अजमेर शहर के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन रोड
पर ऐलीवेटेड रोड का काम अगस्त से शुरू हो जाएगा। ऐलीवेटेड रोड की
प्रक्रिया के साथ वर्तमान में मदारगेट और रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले फुट
ओवर ब्रिज को हटा दिया जाएगा। इसकी जगह भूमिगत टनल बनाई जाएगी। यह अच्छी
बात है कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 220 करोड़ रुपए की लागत से
ऐलीवेटेड रोड बनाया जा रहा है, लेकिन रोड बनाने वाले इंजीनियर को चाहिए
कि फुट ओवर ब्रिज का उपयोग अजमेर शहर में ही उपयुक्त स्थान पर करें। आज
यदि इस ब्रिज को नया बनाया जाए तो कई करोड़ रुपए की लागत आएगी। जब अजमेर
स्मार्ट सिटी बन रहा है तब भीड़ वाले किसी भी स्थान पर फुट ओवर ब्रिज को
स्थापित किया जा सकता है। जानकारों के अनुसार ख्वाजा साहब की दरगाह के
निकट इस ओवर ब्रिज का उपयोग हो सकता है। इससे न केवल यातायात सुगम होगा
बल्कि जायरीन को भी सुविधा मिलेगी। इस मामले में जिला कलेक्टर आरती डोगरा
को पहल करनी चाहिए।
रेलिंग कबाड़ में बिकीः
आनासागर के किनारे इन दिनों जो पाथ वे बनाया जा रहा है उस स्थान पर पहले
लोहे की बड़ी रेलिंग लगी हुई थी। पूरे अक्लमंद अधिकारियों ने आनासागर झील
संरक्षण योनजा के अंतर्गत करोड़ों रुपए खर्च रेलिंग भी लगाई। तब यह तर्क
दिया गया कि रेलिंग से आनासागर में प्लास्टिक की थैलियों आदि का कचरा
नहीं आएगा। अब स्मार्ट सिटी में और बड़े अक्लमंद अधिकारी और इंजीनियर आए
तो तर्क दिया कि आनासागर के प्राकृतिक सौन्दर्य को निखारने के लिए चारों
तरफ पाथ वे बनाया जाए। पाथ वे की वजह से ही लोहे की बड़ी-बड़ी रेलिंग को
उखाड़ फेंका गया। कहा जा रहा है कि संबंधित ठेकेदार ने ही रेलिंग को कबाड़
में खरीद लिया। जिला कलेक्टर आरती डोगरा को शहर भर खास कर दरगाह क्षेत्र
का अध्ययन करवा कर स्टेशन रोड के फुट ओवर ब्रिज का स्थानांतरण करवाना
चाहिए। यह माना कि केन्द्र की स्मार्ट सिटी हेरिटेज सिटी हृदय योजना,
प्रसाद योजना आदि से अरबों रुपया अजमेर के विकास के लिए प्राप्त हो रहा
है। शहरवासियों को विकास दिखाना भी चाहिए।

एस.पी.मित्तल) (27-06-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...