राजस्थान पत्रिका के 25 वर्षों तक अजमेर में प्रभारी रहे पत्रकार जेपी गुप्ता का निधन।
=====
राजस्थान पत्रिका के 25 वर्षों तक अजमेर में सम्पादकीय प्रभारी रहे जेपी गुप्ता का 31 अगस्त को 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। गुप्ता का अंतिम संस्कार शाम को ही पुष्कर रोड स्थित शमशान स्थल पर किया गया। स्वर्गीय गुप्ता के भतीजे और शिक्षा बोर्ड उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय गुप्ता टाइम्स आॅफ इंडिया, पीटीआई, आॅल इंडिया रेडियों के प्रतिनिधि भी रहे। स्वर्गीय गुप्ता ने लम्बे समय तक अजमेर में पत्रकारिता का कार्य किा। पत्रिका के संस्थापक सम्पादक स्वर्गीय कुर्परचंद कुलीश से उनके दोस्ताना संबंध रहे। गुप्ता लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। अजयमेरु प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रताप सनकत, महासचिव विनीत लोहिया आदि ने गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।