लखावत ने फिर दिखाया राजनीतिक कौशल। राजस्थान में चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य बने।
=====
अजमेर में भाजपा के ऐसे अनेक नेता मिल जाएंगे जो अपने ही शहर के भाजपा नेता और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत की कार्यशैली से असंतुष्ट रहते हैं। लखावत भले ही अपने शहर अजमेर में सक्रिय न हो, लेकिन प्रदेश राजनीति में लखावत पिछले 20 वर्षों से प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं। लखावत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशासित और निष्ठावान स्वयं सेवक रहे हैं। इसलिए अपने प्राधिकरण के माध्यम से प्रदेश भर में ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं। पेनोरमा की श्रृंखला बना कर प्रदेश के इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करवा रहे हैं। अजमेर के भाजपा नेताओं को अच्छा लगे या नहीं, लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व में नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान की जो चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है उसमें लखावत को भी सदस्य बनाया गया है। यानि उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में भी लखावत की भूमिका होगी। लखावत पूर्व में अजमेर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष रहे। इसके बाद राज्यसभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए। वसुंधरा राजे कि पिछले कार्यकाल में भी लखावत धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष थे। लेकिन इस बार के राजे के कार्यकाल में लखावत को ज्यादा काम करने का अवसर मिला। जयपुर में भाजपा का जब भी राज्यस्तरीय कार्यक्रम होता है तो लखावत की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सितम्बर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राजस्थान दौरे में भी लखावत की महत्वपूर्ण भूमिका है। लखावत के चुनाव प्रबंधन समिति का सदस्य बनने से महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल और उत्तर क्षेत्र में दावेदारी जता रहे कंवल प्रकाश किशनानी जैसे भाजपाई उत्साहित हैं। उपलब्धियों के लिए मोबाइल नम्बर 9414007610 पर लखावत को बधाई दी जा सकती है।