गहलोत अपनी जुबान पर लगाम लगाए-वसुंधरा।
माफी मांगने से क्या होता है।
अहमद पटेल ने संभाल कांग्रेस का मोर्चा।
=======
2 दिसम्बर को चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अपनी भाषा पर नियंत्रण करना चाहिए। राजे ने यह प्रतिक्रिया अशोक गहलोत के माफी नामे पर दी है। मालूम हो कि गहलोत ने चुनाव सभाओं में कहा था कि सीएम वसुंधरा राजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के सामने कमर तक झुक कर प्रणाम करती हैं। गहलोत के इस बयान को वसुंधरा राजे ने महिलाओं का अपमान बताया। अब यह मामला ज्यादा तूल पकड़ने लगा तो एक दिसम्बर को गहलोत ने सार्वजनिक तौर पर अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली। गहलोत ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, लेकिन फिर भी यदि किसी के सम्मान को ठेस लगी है तो वे माफी मांगते हैं। गहलोत के इसी माफी नामे पर जब सीएम राजे से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि आज इस पर माफी मांगी है कल और कुछ कहेंगे। वे तो लगातार अपशब्द कह रहे हैं। नेताओं को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए।
पटेल ने संभाल मोर्चा:
राजस्थान में सात दिसम्बर को मतदान होना है। मध्यप्रदेश से फ्री होकर कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने अब राजस्थान में डेरा डाल दिया है। पिछले दो दिनों से पटेल जयपुर में बैठकर प्रदेशभर पर नजर रखे हुए हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ साथ पटेल उम्मीदवारों से भी सीधा संवाद कर रहे हैं। जानकारों की माने तो कांग्रेस के जो उम्मीदवार आर्थिक दृष्टि से कमजोर नजर आ रहे है उनकी भी पटेल की तरफ से मदद की जा रही है। इसके साथ ही मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में पटेल का प्रयास है कि अधिकांश वोट कांगे्रस के उम्मीदवारों को मिले। जिन क्षेत्रों में निर्दलीय के तौर पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़े हैं उन्हें रिटायर करने अथवा कमजोर करने की रणनीति भी बनाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि पटेल ने गुजरात चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। गुजरात में कांग्रेस भले ही सरकार न बना सकी हो, लेकिन उसे बहुमत के आसपास सीटें मिल गई। इससे अहमद पटेल उत्साहित हैं और उनका मानना है कि राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना है उसे देखते हुए हर हालत में सरकार बनाई जाए। भाजपा के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह भी अहमद पटेल की रणनीति के बारे में जानते हैं। शाह को यह भी पता है कि पटेल ने गुजरात में राज्यसभा का चुनाव किन परिस्थितियों में जीता था।